डेस्क, लुधियाना
भारत में कोरोना का JN.1 वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों में भारत में 640 कोराेना पाॅजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। भारत में अब इस कोरोना के कुल 2997 केस सामने आ चुके हैं। एक दिन पहले ये आंकड़ा 2669 केसों का था। इस वैरिएंट के सबसे अधिक एक्टिव मामले केरला में हैं, जहां कोरोना पाजिटिव केसों का आंकड़ा 2606 एक्टिव मरीजों तक पहुंच चुका है। यहां एक मरीज की मौत हो चुकी हैं, जबकि जयपुर में एक महीना का बच्चा भी इस वैरिएंट से संक्रमित हुआ और इसका इलाज चल रहा है। इस समय JN.1 वैरिएंट के कर्नाटका में 105 मामले, महाराष्ट्र में 53, गुजरात में 32 और नोएड़ा में एक केस सामने आया है। JN.1 वैरिएंट अब तक दुनिया भर के 42 देशों में फैल चुका है। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में JN.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं। भारत में नए वैरिएंट के 21 मामले हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है, जिसमें राज्य सरकारों से अधिक से अधिक कोविड टेस्ट करने को कहा गया है। केंद्र ने पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजने का निर्देश दिया है। हालांकि पंजाब में कोरोना का कोई नया केस अभी तक सामने नहीं आया है।
Jn1-Variant-Of-Corona-Is-Increasing-Rapidly-In-India-One-Dead
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)