लुधियाना के कॉलेज रोड पर गुरमेल वालों की कोठी के सामने गली में पुलिस की ओर से एक हाई प्रोफाइल सेक्स राकेट पड़ा है । मौके पर पुलिस की ओर से 6 महिलाएं और चार आदमियों को काबू किया है। बताया जाता है कि यह सेक्स रॉकेट करीब 600 गज की एक कोठी के अंदर चल रहा था और यह कोठी किसी बड़े अधिकारी की बताई जा रही है जानकारी मुताबिक इस कोठी को किराए पर दिया गया था और इसके अंदर लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। अभी पुलिस इस मामले में अधिक जानकारी देने को तैयार नहीं है , हालांकि थाना डिवीजन नंबर 8 में पुलिस इस मामले की इंक्वारी कर रही है और मौके पर एसीपी जगरूप कौर को भी पहुंची थी। थाना डिवीजन 8 के एसएचओ विजय कुमार अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिखे और वह इस मामले को कल सुबह तक के लिए टालने की बात कहते दिखे। बताया जाता है कि पकड़ी गई 6 महिलाओं में एक महिला किसी नेता की पत्नी बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस कोठी में शहर के कहीं अमीर जादो का आना-जाना था।
High-Profile-Sex-Racket-Caught-On-College-Raid-
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)