डेस्क, लुधियाना
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी को इंडस्ट्री हब बनाने को लेकर की जा रही तैयारी में पंजाब के कारोबारियों ने भी अपना हाथ आगे बढ़ा दिया है। यूपी में अकबरपुर कानपुर देहात मे 450 एकड भूमि मे औद्योगिक पार्क बनाने और कानपुर झांसी राजमार्ग पर 48000 एकड मे अद्योगिक नगर बनाने को तैयारी जोरशोर से चल रही है और इसी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पंजाब के कारोबारियों से भी संपर्क साधे हुए हैं। कल ही अटल औद्योगिक विकास परिषद की अगुवाई में कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल सीएम योगीनाथ के निवास पर उनसे मिला। इस मीटिंग के बारे में बताते हुए अटल पूर्वांचल औद्योगिक विकास परिषद के नेशनल प्रेसीडेंट टीआर मिश्रा ने बताया कि इस मीटिंग में कई विषयों पर गंभीर चर्चा हुई और ये मीटिंग बहुत ही सफल रही। हमारी सभी बातों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने बहुत गंभीरता से लिया। मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से सीएम योगी की ओर से अपनी प्लानिंग पर काम किया जा रहा है, उससे साफ है कि जल्द उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आद्योगिक प्रदेश बनेगा। इस मीटिंग में एवन साईकिल के सीएमड़ी ओंकार सिंह पाहवा, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राम उग्रह शुक्ल, अनूप शंखधर, राजेश सिंह, मदन अग्रवाल, डी पी मिश्रा, रविन्द्र तिवारी, विवेक गुप्ता अध्यक्ष टैक्सटाइल सीतापुर व विजय चौहान मौजूद रहे।
मिश्रा ने बताया कि अटल औद्योगिक विकास परिषद सदस्यों द्वारा 235000 करोड के निवेश प्रस्ताव दिया गया था, जिसमे से कुछ इकाइयों का काम पूर्ण हो गया है तथा शेष का विकास जारी है। पिछ्ली मुलाकात मे माननीय मुख्यमंत्री जी ने बच्चियों को स्कूटी प्रदान करने की मंशा जाहिर की थी तथा इसके लिये किफ़ायती मॉडल विकसित करने के लिए आग्रह किया था। आज उक्त स्कूटी के मॉडल भी सीएम योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रस्तुत किए गए।
वार्तालाप के दौरान पूर्वांचल विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राम उग्रह शुक्ल ने कहा कि अकबरपुर कानपुर देहात मे 450 एकड भूमि मे औद्योगिक पार्क विकास हेतु भूमि सुनिश्चित किए है तथा इस प्रकार अकबरपुर भविष्य मे ग्रेटर नोयडा की बराबरी करेगा। इस पर सीएम योगी ने कहा कि ग्रेटर नोयडा तो 33,000 एकड मे बना है जबकि कानपुर झांसी राजमार्ग पर 48000 एकड मे अद्योगिक नगर की स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण हो रही है। अतः आपलोग यह सुनिश्चित कर ले कि आपकी भूमि सरकार मे प्रस्तावित परिक्षेत्र मे तो नही आ रही है। राम उग्रह शुक्ल ने मार्च 2024 मे माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आथित्य मे सेमिनार आयोजित करने की इच्छा प्रकट की, इस पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा ठीक है आप आवेदन पत्र दीजिए, हम उसके तैयार है तथा उसके लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा।
Ludhiana-Businessmen-Held-A-Meeting-With-Up-Cm-Yogi-And-Proposed-Investment-Of-Rs-235000-Crore
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)