लुधियाना नगर निगम में अफसरी से ज्यादा लीडरी के लिए मशहूर अस्सिटेंट कमिश्रर जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों का एकाएक तबादला किये जाना चर्चा में बना हुआ है। आखिर उनका तबादला किसने करवाया और इसके पीछे की वजह क्या है। गौर हो कि दस दिन पहले ही नगर निगम कमिश्नर की कमान संभालने वाले आईएएस अधिकारी आदित्य डैचेलवाल की ओर से जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों का तबादला डी जोन से जोन सी जोनल कमिश्नर के तौर पर कर दिया गया है। हालांकि अपने इस तबादले के आदेश के तुरंत बाद सेखों ने नाराजगी जाहिर किए बिना 15 दिन की छुटटी का आवेदन भी कर डाला, लेकिन इसकी भनक निगम कमिश्नर को लगने पर उन्हें बुला कर मना लिया गया। जसदेव सिंह सेखों पिछले करीब दो साल से जोन डी में जोनल कमिश्नर के पर पर कार्यरत थे, लेकिन एकाएक उनका जोनल स्तर पर तबादला किया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा। गौर हो कि सेखों नगर निगम मुलाजिमों की यूनियन के प्रधान भी हैं और मैनेजमेंट पद पर रहते मुलाजिमों का भी पूरा स्पोर्ट उनके साथ रहता है। सुनने में ये भी आ रहा है कि पिछले कुछ समय से एक विधायक व सेखों के बीच अनबन बनी हुई हैं और इस ट्रांसफर के पीछे उक्त विधायक की भूमिका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बड़ी बात है कि सेखों का मुलाजिमों का लीड़र बने रहना भी कईयों के गले नही उतरता और अफसरी के साथ उनकी नेतागिरी का अंदाज भी सवालों के घेरे में आता रहा है। ये भी कारण उनका तबादला कर सेखों को कमजोर बनाने जैसा दिख रहा है। किसी भी अफसर के लिए नगर निगम जोन डी का जोनल कमिश्नर बनना हमेशा से लाइम लाइट का कारण रहा है। इसका बड़ा कारण शहर के सबसे पॉश व अमीर घराने इसी जोन में बसते हैं।
---------
सोशल काज में भी एक्टीविटी कईंयों को नहीं आ रही पसंद
बात करें जसदेव सिंह सेखों की तो पिछले कुछ समय से सोशल काज एक्टीविटी में भी एकदम से एक्टिव होते दिखाई दिए हैं। जैसे शोरुम के उदघाटन, कालेज कार्यक्रमों में शिरकत करना, जन्म दिवस पर ब्लड़ कैंप लगाना और कईं अन्य सोशल कार्यक्रमों में उनकी मीड़िया के समक्ष हाजरी ने भी एकाएक उनकी पिक्चर को अफसरी से नेतागिरी की ओर बदला है। पिछले कुछ समय में तो ये भी बड़ी चर्चा थी कि शायद जसदेव सिंह सेखों कहीं किसी चुनाव में न उतर जाएं। उनका ये फंडा भी कईं नेताओं के लिए चिंता का दूसरा बड़ा कारण है। इसलिए एकाएक उनके तबादले के साथ इन अहम कारणों को भी जोड़ना गलत नहीं होगा। हालांकि नगर निगम में इस समय पीसीएस अधिकारियों की लंबी फौज है, जिन्हें नगर निगम कमिश्नर आदित्य डैचेलवाल की ओर से जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। इस सूची में भी कहीं न कहीं जसदेव सिंह सेखों की ताकत पहले से कम कर दी गई है। इस समय लुधियाना नगर निगम में सबसे अहम ब्रांचें एडिश्नल कमिश्नर परमदीप सिंह के पास हैं। जबकि बात करें पीसीएस अफसरों की तो नगर निगम में इस समय कुल तीन पीसीएस अफसर तैनात हैं, जिनमें अभिषेक शर्मा के पास जोन डी और चेतन बांगड़ के पास जोन ए जोनल कमिश्नर का चार्ज हैं, जबकि अंकुर महेंदुरु के पास कुछ ब्राचों का चार्ज है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)