लुधियाना में जिस लिहाज से नगर निगम के चुनाव नजीते आ रहे हैं, उसने नगर निगम हाउस को लेकर सभी समीकरण बदल दिए लग रहे हैं। असल में आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है और वहीं भाजपा उभर कर सामने आई है। इसके साथ साथ कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार फिर से वापसी कर कांग्रेस को मजबूत करते दिखाई दे रहे हैं। अभी तक चुनाव परिणामों से लग रहा है कि कांग्रेस के 35 के करीब उम्मीदवार चुनाव जीत सकते हैं और ये जीत का आंकड़ा 28 को पार कर चुका है। जबकि भाजपा का भी जीत का आंकड़ा 15 को पार कर चुका है, कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के भी 20 के करीब उम्मीदवार जीत कर कौंसलर बन सकते हैं। वहीं शिअद को भी इस चुनाव में अब तक 3 सीट जीत चुकी है और एक सीट उनके खाते में ओर आ सकती है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए लुधियाना निगम हाउस पर कब्जा संभव नहीं दिखाई दे सकता। ऐसे में अगर आप के 44 से 44 के करीब कौंसलर जीतते हैं तो उन्हें आजाद व अन्य पार्टियों से जीते कौंसलर पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं एक बार बार फिर से लोक इंसाफ पार्टी बंद कर कांग्रेस में गए बैंस ब्रदर्स के हाथ में एक बार गेम आती दिखाई दे सकती है। अगर आप को अधिक उम्मीदवारों की जरुरत पड़ती है तो कांग्रेस से जीते बैंस के समर्थक भी अहम भूमिका निभाते दिखाई दे सकते हैं। वरना कांग्रेस से भी कुछ कौंसलर टूट कर आप में जा सकते हैं। ये संभावना न के बराबर कही जा रही है कि कांग्रेस व भाजपा मिलकर अपना निगम हाउस बना ले।
अभी ताजा आ रहे चुनाव परिणामों में वार्ड नंबर 1 से आप नेता विजय दानव की बेटी चुनाव हार गई और उनकी जगह कांग्रेस उम्मीदवार रणबीर सिंह सीबिया की पत्नी चुनाव जीत गई। इसके अलावा वार्ड नंबर 2 से संगीता कलसी (कांग्रेस), वार्ड नंबर 3 पल्ल्वी विपन विनायक (भाजपा) वार्ड नंबर 5 लखविंदर लक्की (आप), वार्ड नंबर 9 से दीक्षा रवि बत्रा (भाजपा), वार्ड नंबर 12 हरजिंदर पाल लाली (कांग्रेस) वार्ड नंबर प्रदीप शर्मा (आप) वार्ड नंबर 14 से सुखमेल ग्रेवाल आप, वार्ड नंबर 16 अश्वनी कुमार गोबी, वार्ड नंबर 20 चतुरवीर सिंह शिअद, वार्ड नंबर 24 से गुरमीत सिंह मुंडिया कांग्रेस, वार्ड 40 से प्रिंस जाैहर आप, वार्ड नंबर 42 जगमीत सिंह नोनी (कांग्रेस), वार्ड नंबर 44 से सोहन सिंह गोगा (आप), वार्ड नंबर 45 से परमजीत कौर पत्नी परमिंदर सोमा (कांग्रेस), वार्ड नंबर 46 से सुखदेव सिंह (कांग्रेस वार्ड नंबर 48 रखविंदर सिंह गाबड़िया शिअद, वार्ड नंबर 52 निर्मल कैड़ा, वार्ड नंबर 53 एडवोकेट महक टिन्ना आप, वार्ड नंबर 54 दिलराज सिंह कांग्रेस, वार्ड नंबर 56 तनवीर सिंह धालीवाल आप, वार्ड नंबर 68 पुश्पिंदर भनोट आप, वार्ड नंबर 57 वीरा बेदी (आप), वार्ड नंबर 58 सतनाम सिंह सन्नी (आप), वार्ड नंबर 62 सुनील मौदगिल (भाजपा) वार्ड नंबर 74 से इकबाल सिंह सोनू डिको कांग्रेस, वार्ड नंबर 78 मनप्रीत सिंह मन्ना आप , वार्ड नंबर 82 से हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के भाई अरुण शर्मा कांग्रेस (हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के भाई) , वार्ड नंबर 84 श्याम सुंदर मल्होत्रा( पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर) वार्ड नंबर 91 तजिंदर सिंह आप, वार्ड नंबर 70 सुमन वर्मा भाजपा, वार्ड नंबर 73 रुचि विशाल गुलाटी भाजपा, वार्ड नंबर 79 बवनीत कौर (भाजपा) वार्ड नंबर 80 गौरवजीत सिंह, वार्ड नंबर 83 से मोनिका जग्गी (भाजपा) चुनाव जीत गए और साउथ हल्के से जसपाल सिंह ग्यासपुरा भी अपना गढ़ नहीं बचा सके और चुनाव हार गए।
हालांकि विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी और विधायक अशोक पराशर पप्पी की पत्नी हार चुकी है। वार्ड नंबर 77 से अशोक पप्पी की पत्नी मीनू रानी को भाजपा उम्मीदवार पूनम रत्तड़ा ने पटकनी दी। वहीं दिग्गज नेता भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु भी हार गई हैं। जबकि गुरप्रीत गाेगी की पत्नी सुखचैन गोगी को कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह इंदी की पत्नी परमिंदर कौर (पूर्व मंत्री आशू के पीए) ने चुनाव हराया। जबकि ममता आशू को आप के उम्मीदवार गुरप्रीत बब्बल की पत्नी ने शिकस्त दी। वार्ड 69 से आशु के करीबी सनी भल्ला की पत्नी दीपिका सनी भल्ला कांग्रेस से जीत गई हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार संजीव ढांड़ा को हराया। हालांकि कई वॉर्ड में मतदान की गिनती जारी है। जबकि वार्ड नंबर 71 जहां से पूर्व मंत्री आशू के भाई नरिंदर काला की पत्नी भी चुनाव हार गई, उन्हें मनु जयद्रथ की पत्नी ने चुनाव हराया। वार्ड 59 से सोनल पंकज काका जीते। वार्ड नंबर 80 से बीजेपी प्रत्याशी गौरवजीत सिंह गोरा जीते हैं। उन्होंने आप, कांग्रेस और अकाली दल को पीछे छोड़ते हुए बहुमत से जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 78 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह मन्ना जीते हैं। वार्ड संख्या 72 से आप प्रत्याशी कपिल कुमार सोनू जीते। वार्ड नंबर 52 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कैरा जीते। वहीं वॉर्ड 72 से कपिल कुमार सोनू जीत गए। वॉर्ड 64 से मुनीश शाह की पत्नी इंदु मुनीश शाह जीत गए। वॉर्ड 65 से महाराज सिंह राजी की पत्नी नवदीप कौर राजी, वॉर्ड 66 से ऐनी रोहित सिक्का, जबकि वॉर्ड 94 से विधायक मदन लाल बग्गा के बेटे अमन बग्गा को जीत मिली। वार्ड नंबर 14 से आप के उम्मीदवार सुखमेल सिंह जीत गए हैं. वार्ड नंबर 45 से कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर सोमा जीते। वार्ड नंबर 91 से आप प्रत्याशी तजिंदर कौर राजा ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 44 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोहन सिंह गोगा विजेता हैं। वार्ड नंबर 94 से आम आदमी पार्टी के अमन बागा आगे। वार्ड 21 से भाजपा के करण ननचाहल चुनाव जीते हैं। वार्ड नंबर 81 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू इंद्र अग्रवाल विजेता रहे।। वार्ड नंबर 58 से आप प्रत्याशी सतनाम सिंह विजेता बने। विधायक पप्पी के भाई राकेश पाराशर वार्ड नंबर 90 से विजेता रहे। वार्ड नंबर 83 से आजाद उम्मीदवार दविंदर जग्गी ने जीत हासिल की है.वार्ड नंबर 77 से बीजेपी की पूनम रत्ना ने विधायक पप्पी की पत्नी को हराया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)