December 21, 2024 21:55:43

गिरफ्तारी देने को सीपी दफ्तर के बाहर भाजपा नेताओं ने लगाया धरना, इन दो मांगो पर कार्रवाई को अड़े

Dec20,2024 | Yashpal Sharma | Ludhiana

लुधियाना सेंट्रल हलके में वार्ड नंबर 30 के पार्षद उम्मीदवार के भाई पर हुए जानलेवा हमले में एफआईआर दर्ज न करने और सेंट्रल हलके में तैनात एसीपी भनोट पर कारवाई करने को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना दे दिया गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि लुधियाना के सेंट्रल हलके में काउंसलर उम्मीदवार और भाजपा के वर्करों पर पुलिस की ओर से विभिन्न तरह के हथकंडे अपना कर उन पर दबाव व डराया जा रहा है । इस धरने में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना के जिला प्रधान रजनीश धीमान, भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन और लुधियाना सेंट्रल हलके के के नेता गुरुदेव शर्मा देवी शामिल है। गौर हो कि कुछ ही मिनट पहले भाजपा की ओर से एक प्रेस वार्ता की गई थी और इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि पुलिस लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हाथ में खेल रही है और विभिन्न तरह के हथकंडे अपना कर उनके उम्मीदवारों पर और कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है । जहां दो 2 दिन पहले सेंट्रल हलके में वार्ड नंबर 30 के पार्षद उम्मीदवार विक्की सहोता के भाई पर जानलेवा हमला किया गया था और वहीं कल सेंट्रल हलके में ही भाजपा की महिला उम्मीदवार के पति गुरदीप सिंह नीटू पर भी शराब बांटने को लेकर विवाद खड़ा किया गया। इस अवसर पर पुलिस की ओर से गुरदीप सिंह नीटू को इस रेस्टोरेंट में बंद कर दिया गया था और इसके बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं की भीड़ नीटू पर हमले को जुट गई थी । इसके बाद उक्त मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा के प्रदेश खजांची गुरुदेव शर्मा देवी भी वहां पर पहुंच गए थे। जहां मामला बेहद गंभीर होने पर पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंच बीच बीच बचाव करने पर यह मामला सुलझ पाया था। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए की लुधियाना सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक प्रसाद पप्पी की ओर से कुछ वार्डों में उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं पर पुलिस के जरिए दबाव बनाकर उन्हें डराया जा रहा है। केंद्र राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हम सब आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर गिरफ्तारी देने के लिए आए हैं । उन्होंने बताया कि वह यहां पर तब तक धरना दे बैठे रहेंगे जब तक वार्ड नंबर 30 में विक्की सहोता के भाई पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती और वही पुलिस कमिश्नर की ओर से सेंट्रल हलके में तैनात एसीपी भनोट को सस्पेंड नहीं करती।

Bjp-leaders-protest-outside-cp-office-demanding-action-on-these-two-demands




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी चर्चा में, चा

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023