लुधियाना। लुधियाना में नगर निगम के चुनावी नतीजे घोषित होने शुरु हो चुके हैं। लेकिन इन चुनाव में आप पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बेशक आप पार्टी द्वारा अपना मेयर तो बना लिया जाएगा, लेकिन पार्टी के दावे के मुताबिक उतनी सीटें नहीं मिल सकी। हालांकि विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी और विधायक अशोक पराशर पप्पी की पत्नी हार चुकी है। अशोक पप्पी की पत्नी को भाजपा उम्मीदवार पूनम रत्तड़ा ने पटकनी दी। वहीं दिग्गज नेता भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु भी हार गई हैं। जबकि गुरप्रीत गागी की पत्नी सुखचैन गोगी को कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह इंदी (पूर्व मंत्री आशू के पीए) ने चुनाव हराया। जबकि ममता आशू को आप के उम्मीदवार गुरप्रीत बब्बल की पत्नी ने शिकस्त दी। वार्ड 69 से आशु के करीबी सनी भल्ला की पत्नी दीपिका सनी भल्ला कांग्रेस से जीत गई हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार संजीव ढांड़ा को हराया। हालांकि कई वॉर्ड में मतदान की गिनती जारी है। जबकि वार्ड नंबर 71 जहां से पूर्व मंत्री आशू के भाई नरिंदर काला की पत्नी भी चुनाव हार गई, उन्हें मनु जयद्रथ की पत्नी ने चुनाव हराया। वार्ड 59 से पंकज काका जीते। वार्ड नंबर 80 से बीजेपी प्रत्याशी गौरवजीत सिंह गोरा जीते हैं। उन्होंने आप, कांग्रेस और अकाली दल को पीछे छोड़ते हुए बहुमत से जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 78 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह मन्ना जीते हैं। वार्ड संख्या 72 से आप प्रत्याशी कपिल कुमार सोनू जीते। वार्ड नंबर 52 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कैरा जीते। वार्ड नंबर 42 से कांग्रेस प्रत्याशी जगमीत नोनी विजेता रहे। वहीं वॉर्ड 72 से कपिल कुमार सोनू जीत गए। वॉर्ड 64 से इंदु मुनीश शाह जीत गए। वॉर्ड 65 से महाराज सिंह राजी, वॉर्ड 66 से ऐनी रोहित सिक्का, जबकि वॉर्ड 94 से विधायक मदन लाल बग्गा के बेटे अमन बग्गा को जीत मिली। वार्ड नंबर 14 से आप के उम्मीदवार सुखमेल सिंह जीत गए हैं. वार्ड नंबर 45 से कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर सोमा जीते। वार्ड नंबर 91 से आप प्रत्याशी तजिंदर कौर राजा ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 44 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोहन सिंह गोगा विजेता हैं। वार्ड नंबर 94 से आम आदमी पार्टी के अमन बागा आगे। वार्ड 21 से आप के जसपाल सिंह ग्रेवाल चुनाव जीत गए हैं. वार्ड नंबर 84 से कांग्रेस उम्मीदवार शाम सुंदर मल्होत्रा विजेता हैं। वार्ड नंबर 81 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मंजू इंदर अग्रवाल विजेता रहे।। वार्ड नंबर 58 से आप प्रत्याशी सतनाम सिंह विजेता बने। वार्ड नंबर 82 से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण शर्मा जीते हैं। विधायक पप्पी के भाई राकेश पाराशर वार्ड नंबर 90 से विजेता रहे। वार्ड नंबर 83 से आजाद उम्मीदवार दविंदर जग्गी ने जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 24 से कांग्रेस के गुरमीत सिंह विजेता रहे. वार्ड नंबर 45 से कांग्रेस की परमजीत कौर जीतीं। वार्ड नंबर 46 से कांग्रेस के सुखदेव सिंह विजेता रहे। वार्ड नंबर 77 से बीजेपी की पूनम रत्ना ने विधायक पप्पी की पत्नी को हराया.
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)