डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) लुधियाना की ओर से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 5 करोड़ वैल्यू की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी गगन सिंगला चर्चा में आया हुआ है। बताया जाता है कि गगन सिंगला इतनी बड़ी राशि लेकर दुबई जाने की फिराक में थे। डीआईआर इस पूरे मामले की जांच कर रही है और गगन सिंगला को चार दिन के डीआरआई रिमांड पर भेज दियाग या है। जानकारी मुताबिक गगन सिंगला का लुधियाना फास्टनर मैन्युफैक्चरिंग के तहत नट बोल्ट बनाने का यूनिट है, लेकिन बीते कुछ समय से उसका नाम हवाला के साथ जुड़ रहा था। अब जब डीआरआई की ओर से उसे 5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ अरेस्ट कर लिया गया है, तो अब उसके हवाला में शामिल होने की परतें खुलती दिखाई दे रही हैं। डीआरआई की ओर से गगन सिंगला को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौर हो कि गगन सिंगला को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अत्यधिक विदेशी करेंसी के साथ अरेस्ट किया गया था। अब डीआरआई इस मामले में यह पड़ताल कर रही है कि गगन सिंगल इतनी बड़ी मात्रा में यह विदेशी करेंसी कहां से लेकर आया था। बताया जाता है कि जब गगन सिंगल को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तब उनकी मां भी साथ में थी लेकिन कानूनी अर्जुन के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। नियमों के तहत कोई भी व्यक्ति विदेश यात्रा के दौरान केवल 5 लाख की विदेशी करंसी कैरी कर सकता है। बताया जाता है कि अब इस पूरे मामले में शहर के कईं कारोबारी भी डीआरआई के रडार पर हैं, बताया जाता है कि गगन सिंगल के लुधियाना में कईं नामचीन कारोबारी के साथ संबंध है। डीआरआई अब ये पता लगा रही है कि उनके कारोबारियों के निजी संबंधों की हवाला के साथ काेई कड़ी तो नहीं थी।
Caught-With-Foreign-Currency-Worth-Rs-5-Crore-In-Ludhiana-Business-Scandal-Sent-To-Four-Day-Remand
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)