शहर के प्रतिष्ठित सतलुज क्लब चुनाव के बाद अब डिप्टी कमिश्नर की प्रधानगी में चलने वाले दूसरे बड़े क्लब का दर्जा प्राप्त लोधी क्लब के चुनाव 19 फरवरी को होने जा रहे हैं। इस संबंधी आज क्लब प्रेसिडेंट व डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है और इस सूचना को क्लब के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है। अभी तक लोधी क्लब चुनाव को लेकर ये सामने आता दिख रहा है कि इस बार चुनाव के लिए मौजूदा टीम के अधिकतर दावे सामने आ रहे हैं, जबकि क्लब के मैंबर्स में से कौन कौन इस बार चुनाव में उतरेगा, इसकी स्थिति बहुत कम साफ है। इससे एक बात साफ है कि इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के पास मात्र सात दिन का ही समय रहेगा और दो दिन बाद शुरु होने वाले नामांकन प्रक्रिया से साफ हो जाएगा कि कौन कौन सा मैंबर चुनाव लड़ने का इच्छुक है। इस चुनाव को लेकर पूरी प्रक्रिया 13 फरवरी से आरंभ हो जाएगी। क्लब के जरनल सेक्रेटरी के पद पर एक बार फिर से चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन महाजन मैदान में हैं, जबकि इस पद पर दूसरा दावा डा. चरणजीत सिंह का बताया जा रहा है। सीए नितिन महाजन की तीसरी व अंतिम टर्म होगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 13 और 14 फरवरी को अपना नामांकन भर सकेंगे। 15 तारीख को इन नामांकन के दस्तावेजों की स्क्रुटनी की जाएगी और इसी दिन को वैलिड नामांकन की सूची जारी कर दी जाएगी 16 फरवरी को कोई भी उम्मीदवार अपने नामांकन से नाम वापस ले सकता है। इसके बाद 17 फरवरी को क्लब में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की ओर से अपनी अपनी योजनाओं की एक प्रेजेंटेशन दी जाएगी। इसके बाद 19 फरवरी को क्लब के मेंबर्स वोटिंग करेंगे और इसी दिन शाम को इन चुनावों के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। ---------- अन्य पदों पर इन दावेदारों के नाम आए सामने अभी तक किस पद पर कौन सा उम्मीदवार मैदान में हैं, इस पर पूरी स्थिति तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौजूदा टीम से अधिकतर पदाधिकारी इस चुनाव में उतरते दिखाई दे रहे हैं। बात करें अन्य पदों की तो वाइस प्रेसीडेंट पर डीएमसी हीरो हार्ट के प्रख्यात डा. सरजू, स्पोटर्स सेक्रेटरी के पद पर राम शर्मा, क्लचर सेक्रेटरी पर निशित सिंघानियां, मैस सेक्रेटरी के पद पर हरिंदर सिंह एक्सईन, ज्वाइंट सेक्रेटरी पर अजय मेहता, बार सेक्रेटरी पर ज्योति ग्रोवर, राजीव गुप्ता एग्जीक्यूटिव का नाम सामने आ रहा है। इस बार निशित सिंघानिया क्लचरल सेक्रेटरी पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जबकि पिछली बार वे मैस सेक्रेटरी पर चुनाव लड़ जीत हासिल किए थे। कुल दो एग्जीक्यूटिव पदों सहित कुल दस पदों पर ये चुनाव करवाए जानें हैं।
Lodhi Club Elections On February 19 Most Of The Contenders From The Current Team
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)