यशपाल शर्मा, लुधियाना शहर के सबसे प्रतिष्ठित सतलुज क्लब में जनरल सेक्रेटरी के पद पर मजबूत दावा ठोकने वाले राकेश कपूर की ओर से नामांकन दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने उनकी जीत का दावा किया है। इस अवसर पर क्लब के सदस्य रवि गोयल ने कहा कि क्लब में जनरल सेक्रेटरी के पद की अपनी एक महत्व होता है और इस पर बैठा शख्स क्लब को सही दिशा दे सकता है और इसके लिए राकेश कपूर से बेहतर उम्मीदवार कोई नहीं है । उन्होंने कहा कि क्लब में अपने की बजाए क्लब मेंबर के बारे में सोचने वाले जनरल सेक्रेटरी की इस वक्त क्लब को जरूरत है। वही इस अवसर पर राकेश कपूर ने कहा कि क्लब मेंबर्स का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि सतलुज क्लब के मेंबर खुद इस पद पर एक अच्छे व्यक्ति का चुनाव करना चाहते हैं और उसी को देखने के बाद ही अपनी वोट का सही इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान नामांकन भरने की समय राकेश कपूर के साथ संदीप जलोटा रवि गोयल दीपक सिंघल राजा सभरवाल राजू शर्मा अनूप ठाकुर पीयूष कांत जैन, संजीव बस्सी, अमन सेठ, हैप्पी छाबड़ा, विवेक पुरूथी टोनी गिलहोत्रा रजनीश सूद सूद राजेश गोयल, रवि जगोता अमित सिंघल रॉकी बंसल विकी जिप्सी सुविन जलोटा सतीश जिंदल अनिल अग्रवाल सहित कई दिग्गज क्लब मेंबर इस दौरान मौजूद थे।
Sutlej Club Election On 24 December
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)