डेस्क, लुधियाना।
नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की ओर से बिल्डिंग ब्रांच को रिकवरी तेज करने की हिदायत के बाद नगर डी जोन की बिल्डिंग शाखा एक्शन में आती दिखाई दे रही है। डी जोन की बिल्डिंग शाखा के एटीपी हरविंदर सिंह हनी की अगुवाई में आज बीआरएस नगर में 2, फिरोजपुर रोड पर 2, दुगरी में एक और मल्हार रोड पर एक बिल्डिंग सहित कुल 6 बिल्डिंग सील की गई है। बताया जाता है की बिल्डिंग मालिकों की ओर से निर्माण के बावजूद सरकारी फीस जमा नहीं करवाई थी। इस बारे में एटीपी हरविंदर सिंह हनी ने कहा कि यह कार्रवाई रिकवरी को लेकर की गई है। आपको बता दें कि अब बिल्डिंग निर्माण को लेकर नगर निगम के रिहायशी व कमर्शियल फीस में भी बड़ी बढ़ोतरी कर दी गई है और जिन-जिन बिल्डिंगों के चालान किए गए हैं उनसे नगर निगम को अब मोटी कमाई करने की तैयारी में है।
रिकवरी के चक्कर में नॉन कंपाउंडेबल बिल्डिंग ना हो जाए कंपाउंड
आपको बता दें कि अधिक से अधिक रिकवरी लाने के चक्कर में बिल्डिंग इंस्पेक्टर व एटीपी मोटी रिश्वत के खेल में इलीगल व बायलॉज की उल्लंघना कर बनी नॉन कंपाउंडेबल बिल्डिंगों को भी कंपाउंड करने में गुरेज नहीं करते। ऐसे में आल्हा अधिकारियों को यह भी समझना होगा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर एटीपी जिन बिल्डिंगों को पर एक्शन लेकर उन्हें कंपाउंड कर रहे है कि वह कंपाउंडेबल के दायरे में आती हैं कि नहीं, यह भी चेक करवाना जरूरी होगा। आपको बता दें कि पक्खोवाल रोड पर फूलावाल गेट के नजदीक और पेट्रोल पंप की बैक साइड पर एक बिल्डिंग का निर्माण कर इसमें होटल खोलने की तैयारी है। बताया जाता है कि बिल्डिंग ब्रांच के अफसर भी इस पर पूरी तरह से मेहरबान है। यही कारण है की अभी तक इस बिल्डिंग को सील नहीं किया गया और अब इस नाजायज बिल्डिंग को कंपाउंड करने की भी फाइल तैयार कर ली गई है।
Six-buildings-on-malhar-road-digri-brs-nagar-ferozepur-road-sealed-for-recovery
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)