पंजाब। जालंधर रेलवे स्टेशन पर कार की चेकिंग पर महिला ने हंगामा कर दिया। पुलिस गाड़ी की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक युवक वीडियो बनाने लगा तो महिला ने उसे कैमरा बंद करने के लिए कहा। युवक ने कैमरा बंद नहीं किया तो वह भड़क गई। इस बीच दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। इस दौरान महिला युवक से बोली हम कौनसा काला माल बेचते हैं, तू मुझे जानता नहीं, मेरा मामा DSP है। इस पर युवक ने कहा कि चाहे कोई भी रिश्तेदार हो। कानून सबके लिए बराबर है और जांच हर वाहन की होगी। इस दौरान कार में एक GRP कर्मी भी बैठा हुआ दिखाई दिया। जो महिला को बार बार गाड़ी बैठा रहा था। महिला ने दावा किया कि पुलिसकर्मी उसका जानकार है। लेकिन पुलिस ने चेकिंग जारी रखी। दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक बहस हुई, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
The-Woman-Got-Angry-At-The-Matter-Of-Checking-The-Vehicle-And-Said-Are-You-Selling-Any-Black-Good
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)