डेस्क, लुधियाना
महानगर में चोर लूटेरे अपना आतंक इतना फैला रहे है कि उनके द्वारा आए दिन लुधियाना के किसी न किसी एरिया को अपना निशाना बनाया जा रहा है व पुलिस इन वारदातों को छोटी-मोटी वारदातें करार देकर हाथ पर हाथ धरे दिख रही है। जिससे चोरों के हौसले इस हद तक बुलंद हो गए है कि वह लुधियाना पुलिस कमिश्नर की कोठी के पड़ोस में भी पहुंच गए और इनके द्वारा एक शो रूम के शट्टर केो तोड़ कर लाखों रूपये के कीमती सामान की चोरी कर लिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए दंडी स्वामी रोड़ स्थित पुलिस कमिश्नर के निवास के साथ लगती सिमिटरी रोड पर स्थित एक शो रूम ड्रैसेज बॉय चेतना की संचालिका मैडम चेतना ने बताया कि वह यहां फैंसी ड्रैस व आर्टीफिशयल फैंसी ज्वैलरी का काम करती है तथा विगत रविवार को करीब 9 बजे अपना शो रूम बंद करके घर चली गई थी। सुबह उसके पडोसी द्वारा उसके शो रूम के शट्टर उखाड़े होने की जानकारी दी गई। जिस पर वह मौके पर पहुंची व उसने जब शोरूम के अंदर जाकर देखा तो चोरों ने अंदर सारा सामान खिलारा हुआ था। व चेक करने पर पाया कि उसके कीमती आर्टीफिशयल फैंसी ज्वैलरी निकाल ली व उसके खाली डिब्बे शो रूम के बाहर ही फैंक गए। इसके अलावा चोर एक टैब, एक मोबाइल के अलावा शो रूम में लगे सीसीटीवी का डीवीआर बॉक्स भी ले गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी । सूचना देने के उपरांत पुलिस थाना डिवीजन नंबर आठ से पुलिस मुलाजम मौके पर पहुंचे व सारी घटना की जानकारी ली। मैडम के अनुसार उनके द्वारा खुद पुलिस थाना डिवीजन नंबर आठ में जाकर भी लिखित में शिकायत दी। उन्होंने पुलिस से चोरों को ढूंढकर उसका चोरीशुदा सामान दिलवाने की गुहार लगाई है। उधर, वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद परमिंदर मेहता ने महानगर में बढ़ रही चोरी ,लूट, छीना-झपटी इत्यादी की वारदातों व आए दिन हो रही गैंगवार की वारदातों पर गहरा रोष जाहिर करते हुए कहा कि सर्दी शुरू होते ही महानगर में अपराध की शिकायतें बढ़ने पर स्थानीय पुलिस द्वारा इसमें एक्शन लेना तो दूर कई मामलों में तो पुलिस मौका ए वारदात तक भी नहीं पहुंचा जाता है। जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे है। मेहता ने अधिकतर गैंगवार और बढ़ी वारदातों में भी पुलिस के हाथ खाली रहने व इन्हें छोटा मोटा अपराध बता हाथ झाड़ने के प्रति भी गहरी चिंता प्रकट की। उन्होंने सरकार से अपील की है कि स्ट्रीट क्राइम जैसे अपराधों को गंभीरता से लेने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए जाए। ताकि आम नागरिको में सुरक्षा की भावना कायम रह सके।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)