डेस्क, लुधियाना
जहां एक तरफ लुधियाना नगर निगम कमिश्नर की ओर से बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को रिकवरी तेज करने के लिए उनके हर सप्ताह टारगेट तय कर दिए गए हैं, वहीं बिल्डिंग इंस्पेक्टर अपनी जेबें भर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को आशीर्वाद दिए हुए हैं। नगर निगम B जोन में अशोक किरयाना स्टोर और 1000 गज प्लॉट पर डाले गए शेड का मामला ई न्यूज़ पंजाब की ओर से उठाया गया था। अभी तक इन दोनों बिल्डिंगों पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर दिलीप सोनी अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं । अगर बिल्डिंग इंस्पेक्टर की ओर से रिश्वत का खेल छोड़कर इन बिल्डिंगों पर कार्रवाई की जाए तो लाखों की रिकवरी इन दो बिल्डिंगों से की जा सकती है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से कमर्शियल और रिहायशी बिल्डिंग को कंपाउंड करने की नई लिस्ट जारी की जा चुकी है। शिंगार सिनेमा रोड पर बनी अशोक किरयाना स्टोर की ओर से अपनी दुकान के पीछे लगते रिहायशी एरिया में बड़े-बड़े प्लॉट खरीद कर दुकान के साथ जोड़ लिए गए हैं और दुकान की की गई इस एक्सपेंशन के लिए कोई नक्शा तक पास नहीं करवाया गया और ना ही किसी तरह की कोई सरकारी फीस उक्त बिल्डिंग मालिक से वसूली गई है । बिल्डिंग मलिक की ओर से ये दुकान भी बहु मंजिला बिल्डिंग मैं तब्दील कर दी है। मौके पर जहां उक्त बिल्डिंग का काम आज भी जारी है तो वही बिल्डिंग इंस्पेक्टर दिलीप सोनी इस मामले में कार्रवाई की बजाय इस काम को पुराना होने की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश में है । वही शिंगार रोड से कबाड़ी मार्केट को जाती सड़क पर भी 1000 गज का के प्लाट पर बड़ा शेड 100% कवरेज के साथ दिलीप सोनी के कार्यकाल में बनकर तैयार हो चुका है लेकिन हैरानी होगी कि इस बिल्डिंग से भी एक रुपया सरकार के खजाने में नहीं गया और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की ओर से बिल्डिंग ब्रांच के स्टाफ को रिकवरी तेज करने की हिदायत के बावजूद इन पर आशीर्वाद बनाए हुए हैं। लुधियाना बिल्डिंग ब्रांच की कारगुजारी को लेकर लोकल गवर्नमेंट के सेक्रेटरी से लेकर पंजाब विजिलेंस के डीजी तक खफा है और बिल्डिंग ब्रांच में चल रही रिश्वत का बड़ा खेल इन ऑफिसर्स के रडार पर है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)