यशपाल शर्मा, लुधियाना। सतलुज क्लब की प्रेसिडेंट और शहर की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक की ओर से शुक्रवार देर रात को क्लब चुनाव की घोषणा कर दी गई। यह चुनाव 9 पदों पर उम्मीदवार चुनने के लिए करवाए जाने हैं। सुरभि मलिक की ओर से शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे अपनी कोठी में क्लब स्टाफ को बुलाया गया और उन्हें 24 दिसंबर को क्लब चुनाव कराने का फरमान सुना दिया गया। इसके साथ ही इस चुनाव का पूरा शेड्यूल क्लब के नोटिस बोर्ड पर चिपकाने को कह दिया गया। बताया जाता है कि डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक एक महीने की वीकेंड छुट्टी पर जाने वाली हैं और इसके चलते एकाएक शुक्रवार देर रात को सतलुज क्लब चुनाव की घोषणा कर दी गई। क्लब चुनाव से ठीक पहले एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) बुलाने का भी एक रिवाज लंबे समय से चला रहा है, लेकिन इस बार एजीएम बुलाए बिना और मेंबर्स का की डिमांड सुने बिना क्लब के चुनाव करवाए जाना अपने आप में कई बड़े सवाल खड़ा करता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर क्लब के मौजूदा जनरल सेक्टरी सेक्रेटरी संजीव ढांडा ने चुनाव की तारीख पर एतराज जताया है और इस फरमान के खिलाफ हाईकोर्ट में दरवाजा खटखटाने की बात कही है। मौजूदा क्लब टीम का कार्यकाल 31अक्टूबर 2022 तक था, लेकिन कोविड के तहत रिलीफ के तौर पर एक साल के कार्यकाल की एक्सटेंशन तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा से मौजूदा बॉडी ने मांगी थी, जिसके बाद उनकी ओर से मौजूदा टीम को 2 महीने की एक्सटेंशन देते हुए इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया था और उनकी ओर से चुनाव जनवरी के फर्स्ट वीक में करवाने की बात अपने ऑर्डर में कही थी। सतलुज क्लब चुनाव में हर मेंबर वोट कर सके इसके लिए हमेशा से यह चुनाव रविवार के दिन ही करवाए जाते हैं लेकिन यह पहली बार होगा कि इस बार यह चुनाव शनिवार को यानी 24 दिसंबर को होने हैं और ऐसे में शहर के कितने कारोबारी क्लब वोटिंग के लिए पहुंचते हैं, यह बड़ी बात देखने की रहेगी। -------------------- कई मेंबर चुनाव के लिए पहुंच गए थे डिप्टी कमिश्नर के पास आपको यह भी बता दे कि सतलुज क्लब चुनाव को पिछले करीब 4 महीने से क्लब के कई मेंबर प्रेसिडेंट व डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक के पास पहुंच रहे थे और उन पर लगातार चुनाव करवाने का दबाव था, लेकिन पूर्व डीसी वरिंदर शर्मा की ओर से 2 महीने की एक्सटेंशन इसके आड़े आ रही थी। यही कारण है कि क्लब की प्रेसिडेंट की ओर से चुनाव का जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें भी इस एक्सटेंशन का जिक्र किया गया है और साथ ही यह भी कहा गया है कि 25 दिसंबर को मौजूदा क्लब बॉडी की का कार्यकाल खत्म हो रहा है इसलिए इसे 1 सप्ताह पहले चुनाव तह किए जाते है। इस आदेश में केवल इतना फर्क है कि पूर्व डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र शर्मा ने जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में चुनाव करवाने को कहा था, लेकिन मौजूदा डीसी की ओर से यह चुनाव 1 सप्ताह पहले करवा दिए गए। यही कारण है कि एकाएक चुनावों के इस ऐलान से ढांडा खेमा निराश और वही दूसरे खेमे में इस चुनाव के ऐलान से खुशी का माहौल बन गया है। वही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच में भी अब अपने प्रचार का थोड़ा ही समय बचा है और वह भी अपने प्रचार की गहमागहमी में जुट गए हैं। --------------------- क्लब चुनाव का यह रहेगा शेड्यूल। सतलुज क्लब में 9 पदों पर यह चुनाव करवाया जाना है जिसमें सबसे अहम पद जनरल सेक्रेटरी का है । इस पद पर पैरामाउंट ग्रुप के मालिक और कारोबारी राकेश कपूर सबसे मजबूत दावेदार आंके जा रहे हैं। इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट, फाइनेंस सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, बार सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेटरी, मैस सेक्रेटरी और तीन एग्जीक्यूटिव मेंबर्स जिनमें एक लेडी मेंबर रिजर्व रखी गई है, के लिए चुनाव करवाए जाने हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 और 20 दिसंबर को सतलुज क्लब में अपने नामांकन फाइल कर सकेंगे और 20 दिसंबर को ही नामांकन दस्तावेज की स्क्रूटनी और इसी दिन वैलिड नामों की सूची जारी कर दी जाएगी। 21 तारीख को कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेगा और 21 तारीख को ही फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 22 दिसंबर को सतलुज क्लब में ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार दोपहर 3:00 बजे के बाद अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को क्लब में सुबह 9:00 बजे से क्लब मेंबर्स अपने उम्मीदवार के चुनाव को वोटिंग करेंगे, वोटिंग का यह सिलसिला शाम 5 बजे तक रहेगा और इसके बाद शाम 6 बजे के बाद वोटों की गिनती और इसके बाद नतीजों के ऐलान कर दिया जाएगा। क्लब प्रेसिडेंट की ओर से इस चुनाव को निष्पक्ष करवाने के लिए एडीसी खन्ना अमरजीत बैंस को इलेक्शन ऑब्जर्वर और फर्स्ट रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर विकास हीरा एसडीएम जगराओं और सेकंड रिटर्निंग ऑफिसर मिस जसलीन कौर भुल्लर एसडीएम पायल का जिम्मा लगाया गया है। --------------- मेरी ओर से बीती 6 दिसंबर को क्लब प्रेसिडेंट को एजीएम बुलाने का पत्र भेजा गया था, इस एजीएम में जहां पिछले 3 सालों के क्लब खर्च और आमदनी पर हिसाब दिया जाना था तो वहीं कहीं अहम मुद्दे थे, जिन्हें इस एजीएम के बीच में रखा जाना था। उन्होंने कहा कि कईं ऑफिसर खाने-पीने का बिल 50 हजार से 90 हजार का है,जिन पर विचार किया जाना था। क्योंकि कई अधिकारी क्लब पर यह बोझ डाल जाते हैं और इस पर फैसला होना जरूरी था, लेकिन इसी खुलासे से डर के चलते अधिकारियों ने बिना एजीएम के यह चुनाव ऐलान कर दिए हैं जो गलत है और इसके खिलाफ में हाई कोर्ट जाऊंगा।
Sutlej Club Election On 24 December
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)