लुधियाना। लुधियाना में 4 दिन पहले पीआरटीसी बस में आम आदमी पार्टी की नेत्री के साथ एक यात्री ने बहस की थी। इस पर नेत्री ने उस व्यक्ति के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 में FIR दर्ज करवाई। नेत्री का आरोप है कि उस व्यक्ति ने उसे गालियां दीं और सार्वजनिक रूप से नंबर मांग कर सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो पोस्ट की। वोहरा ने कहा कि वह 5 फरवरी को सुबह सवा नौ बजे समराला चौक से चंडीगढ़ जाने वाली फरीदकोट की बस में चढ़ने लगीं। तभी अचानक ड्राइवर ने बस चला ली। तब उन्होंने बस में चढ़ कर ड्राइवर और कंडक्टर को समझाया कि बस ध्यान से चलाओ। वह गिरने वाली थीं। ड्राइवर उनसे बहस करने लगा कि समराला चौक में बस स्टॉपेज नहीं है। जबकि, समराला चौक में सवारियों के लिए बाकायदा बस स्टॉप बना हुआ है। नीतू ने कहा कि कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति अपनी सीट से उठकर बदतमीजी करने लगा। उसने बस को रुकवा कर उन्हें सार्वजनिक तौर पर प्रताड़ित करते हुए गालियां दी और बेइज्जत किया। वहीं एक व्यक्ति ने सार्वजनिक तौर पर बहस करते हुए मोबाइल नंबर तक मांग लिया। मामले की जांच ASI जगदीश राज कर रहे हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)