October 4, 2024 14:40:46

भारत में 53 प्रमुख दवाइयों के टेस्ट फेल, पैरासिटामोल, शुगर, बीपी, पेन-डी समेत प्रमुख दवाइयां शामिल

Sep26,2024 | Enews Team | Punjab

पंजाब। रोजाना लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की और से लिए गए सैंपल फेल हो चुके हैं। जबकि इसमें ज्यादातर वह दवाइयां है, जिन्हें डॉक्टरों द्वारा लिखकर भी मरीज को दिया जाता है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की और से हाल ही में दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया जिसमें 53 दवाओं को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है। इस लिस्ट में शामिल दवाओं में बीपी, डायबिटीज, एसिड रिफलक्स और विटामिन की कुछ दवाइयां भी शामिल हैं। इसके अलावा CDSCO ने जिन दवाओं को फेल किया हैं। उसमें बुखार उतारने वाली पैरासिटामोल/paracetamo, पेन किलर डिक्लोफेनेक/Diclofenac, एंटीफंगल मेडिसिन फ्लुकोनाजोल/Fluconazole जैसी देश की कई बड़ी फार्मास्युटिक्लस कंपनी की दवाएं भी शामिल हैं। बता दें कि ये सभी दवाएं मेडिकल टेस्ट में फेल हो गई हैं और इनका सेहत के लिए नुकसानदायक भी बताया गया है। हालांकि इस लिस्ट में 53 दवाओं को फेल किया गया है लेकिन लिस्ट में अभी केवल 48 दवाओं का ही नाम सामने आया है। क्योंकि इसमें से 5 दवाइयां जो फेल हुई हैं उनकी कंपनी का कहना है कि ये दवाएं उनकी नहीं है। बल्कि उनके नाम से नकली दवा को मार्केट में बेचा जा रहा है। जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें सनफार्मा द्वारा निर्मित पैन्टोसिड टैबलेट/ Pantocid Tablet भी है। बता दें कि इस लिस्ट में कुछ ऐसी दवाएं भी शामिल हैं। जिनका इस्तेमाल काफी किया जाता है और बीते कुछ सालों में इसकी खपत में भी बढ़ोत्तरी हुई है।


ये दवाएं न करें इस्तेमाल

केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ग्लूकोएमाइलेज, पेक्टिनेज/ Pectinase, एमाइलेज/ amylase , प्रोटीएज/ protease, अल्फा गैलेक्टोसिडेज/ alpha-galactosidase, सेल्युलेस/ cellulase, लाइपेज/ Lipase, ब्रोमेलैन/ Bromelain जैसी दवाओं का इस्तेमाल करने से खतरा हो सकता है। बता दें कि जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें हेयर ट्रीटमेंट के लिए एंटीपैरासिटिक दवाएं भी शामिल हैं। बता दें कि शेल्कम और पल्मोसिल इंजेक्शन जिनका इस्तेमाल हाई बीपी के लिए किया जाता है वो भी इस टेस्ट में फेल हुई हैं। इसके अलावा कैल्शियम/ Calcium और विटामिन डी/ Vitamin D की भी कुछ दवाएं इस टेस्ट में पास नहीं हो पाई।



प्रोडक्ट / दवा का नाम (Product/Drug Name)


एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट आईपी (कैलवम 25)

एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट (मेक्सक्लेव 625)

कैल्शियम और विटामिन डी3 टैबलेट आईपी शेल्कल 500 (शेल्कल)

मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन्ड-रिलीज़ टैबलेट आईपी (ग्लाइसीमेट-एसआर-%00)

मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन्ड-रिलीज़ टैबलेट आईपी (ग्लाइसीमेट-एसआर-500)

विटामिन बी कॉम्प्लेक्स विटामिन सी सॉफ़्टजेल के साथ

रिफ़मिन 550 (रिफ़ैक्सिमिन टैबलेट 550 मिलीग्राम)

पैंटोप्रेज़ोल गैस्ट्रो-रेज़िस्टेंट और डोमपेरिडोन प्रोलॉन्ग्ड-रिलीज़ कैप्सूल आईपी (पैन-डी)

पैरासिटामोल टैबलेट आईपी 500 मिलीग्राम

मोंटेयर एलसी किड (मोंट्रलुकास्ट सोडियम और लेवोसेटिरिज़ेन हाइड्रोक्लोराइड डिस्पर्सिबल टैबलेट)

कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन I.P(रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन फॉर इंजेक्शन) (RL 500ml)

फेक्सोफेनाडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट IP 120 mg

फेक्सोफेनाडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट IP 120 mg

लैक्सनॉर्म सॉल्यूशन (लैक्टुलोज सॉल्यूशन USP)

हेपरिन सोडियम इंजेक्शन 5000 यूनिट (होस्ट्रानिल इंजेक्शन)

बुफ्लैम फोर्ट सस्पेंशन (इबुप्रोफेन और पैरासिटामोल ओरल सस्पेंशन)

सेपोडेम XP 50 ड्राई सस्पेंशन (सेफ्पोडॉक्साइम प्रोक्सेटिल और पोटेशियम क्लैवुलैनेट ओरल सस्पेंशन)

निमेसुलाइड, पैरासिटामोल और क्लोरज़ोक्साज़ोन टैबलेट (NICIP MR)

रोल्ड गॉज़ (नॉन-स्टरलाइज़्ड)

सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट I.P. 500 मि.ग्रा. (ओसीफ-500)

निमेसुलाइड, फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड और लेवोसेटिरिज़िन डायहाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (नुनिम-कोल्ड)

एड्रेनालाईन इंजेक्शन आई.पी. स्टेराइल 1 मिली

कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आई.पी. (रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन फॉर इंजेक्शन) आरएल 500 मिली

विंगेल एक्सएल प्रो जेल (डिक्लोफेनाक डायथाइलामाइन, अलसी का तेल, मिथाइल सैलिसिलेट और मेन्थॉल जेल)

एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आईपी 2 मिली

सेफ़ोपेराज़ोन और इंजेक्शन के लिए सुलबैक्टम (टुडेसेफ 1.5 ग्राम)

हेपरिन सोडियम इंजेक्शन आईपी 25000 आईयू / 5 मिली

सेफ़ेपाइम और इंजेक्शन के लिए टैज़ोबैक्टम (क्रूपाइम-टीजेड किड इंजेक्शन)

एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)

एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)

एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)

एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)

साल्बुटामोल, ब्रोमहेक्सिन एचसीआई, गुआइफेनेसिन और मेन्थॉल सिरप (एकोजिल एक्सपेक्टोरेंट)

डिक्लोफेनाक सोडियम आईपी

एस्सिटालोप्राम और क्लोनाज़ेपम टैबलेट आईपी (क्लोज़ैप्स-ईएस टैबलेट)

फेनिटोइन सोडियम इंजेक्शन यूएसपी

पैरासिटामोल, फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड और सेटिरिज़िन हाइड्रोक्लोराइड सस्पेंशन (सेथेल कोल्ड डीएस सस्पेंशन)

विटामिन डी3 250 आईयू टैबलेट आईपी के साथ कैल्शियम 500 मिलीग्राम

एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट आईपी 625 मिलीग्राम (रेनेमेगा-सीवी 625)

ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल टैबलेट आईपी 40 मिलीग्राम

इन्फ्यूजन सेट-एनवी

टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिलीग्राम

टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिग्रा

टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिग्रा

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट आईपी 400 मिग्रा

अल्प्राजोलम टैबलेट आईपी 0.25 मिग्रा (एराज़ोल-0.25 टैबलेट)

ग्लिमेपिराइड टैबलेट आईपी (2 मिग्रा)

कैल्शियम और विटामिन डी3 टैबलेट आई.पी.

Test-Failure-Of-53-Major-Medicines-In-India-Major-Medicines-Including-Paracetamol-Sugar-Bp-Pen-D-Included




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023