यशपाल शर्मा, लुधियाना
लुधियाना के हैबाेवाल इलाके में वार्ड नंबर 79 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पंडित आनंद शर्मा ने अपनी पत्नी किरण शर्मा सहित सरहिंद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के पास भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। इस हादसे में स्थानीय कुछ लोगों ने गंभीर हालत में पंडित आनंद शर्मा को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन उनकी पत्नी किरण शर्मा लापता बताई जा रही है। ये पूरा हादसा बुधवार रात का है औ इसके बाद से गाेताखोर किरण शर्मा की बॉडी को ढूंढ रहे बताए जा रहे हैं। आनंद शर्मा को सरहिंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे फाइनांसरों के साथ करोड़ों रुपए का लेनदेन बताया गया है और इस संबंधी उनके बेटे लाखन शर्मा की ओर से पुलिस में शिकायत भी दी है। फतेहगढ़ साहिब एसएसपी को दी गई शिकायत में, लाखन शर्मा ने कहा कि उनके माता-पिता लुधियाना के ताजपुर रोड पर एमकेएम एंटरप्राइजेज के नाम से क्लोथिंग गारमेंट व फैशन नाम से इंडस्ट्री चलाते थे और उन्होंने उन्होंने सी वर्ल्ड के पार्टनर सुनील चौधरी, एपेक्स फाइनेंस के मालिक रोशन पाला, लकी सिंह और गरुरा इम्पैक्ट फैक्ट्री, लुधियाना के मालिक से से कर्ज लिया हुआ था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता को फाइनेंसरों द्वारा डराया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी लोगों ने उनके माता-पिता को अपने कार्यालय में बुलाया और उनकी मां के साथ बलात्कार करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उनका अपमान किया और उन्हें अपमानित किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। शिकायतकर्ता ने अपने माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित एक कथित सुसाइड नोट भी पुलिस को दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन फाइनेंसरों ने उनके घर, दुकानों, परिसर और एक औद्योगिक इकाई सहित उनकी संपत्तियों को हड़पने के लिए उनके माता-पिता से कुछ खाली कागजात पर हस्ताक्षर करवाए थे। जबकि इस मामले में पुलिस इंक्वायरी में जुट गई है और एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि पुलिस इंक्वायरी अभी जारी है, ने आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में अस्पताल भर्ती पंडित आनंद शर्मा ने बताया कि जब उनकी किसी ने सुनवाई नहीं की तो उनके पास शर्मसार होकर आत्महत्या के अलावा कोई हल नहीं था। उसने बताया कि वे इस मामले में हल को लेकर तीन चार दिन पहले पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के पास भी गए थे, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। पंडित आनंद शर्मा हैबोवाल के ग्रीन एवेन्यू कालोनी में कोठी है और उनकी इस कोठी पर भी ताले लगे बताए जाते हैं। स्थानीय इलाका निवासियों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही वे इसी कालोनी में किराये के मकान पर चले गए थे। इस कोठी पर बैंक वालों ने कब्जा लिया या फाइनांसरों ने ताला मारा है, अभी ये साफ नहीं हो पाया है।
Fed-Up-With-Financiers-Pandit-Anand-Sharma-Jumped-Into-The-Sirhind-Canal-Along-With-His-Wife
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)