लुधियाना। लुधियाना हलका वेस्ट के उपचुनाव को लेकर लगातार अलग अलग बातें सामने आ रही है। वहीं चुनाव को लेकर फाइनल ओपिनियन पोल सामने आया है। जिसमें आम आदमी पार्टी 16.42 प्रतिशत के मार्जन से जीत हासिल कर रही है। यानि कि करीब 19 हजार वोट के फर्क से संजीव अरोड़ा जीत हासिल करेगें। वहीं कांग्रेस दूसरे, बीजेपी तीसरे और अकाली दल चौथे स्थान पर आ रही है। एग्जिट पोल चंडीगढ़ से हुआ है। जिसमें बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को कुल 39.23 प्रतिशत वोट पड़ेगें। जबकि कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 22.81 प्रतिशत, बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20.96 प्रतिशत, अकाली दल के परोपकार सिंह घुम्मन को 9.65 प्रतिशत और अन्य को 7.35 प्रतिशत वोट मिलेगें। जबकि इस एग्जिट पोल के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल पैदा हो चुकी है। एग्जिट पोल के मुताबिक 19 जून को कुल 1.17 लाख वोटिंग होगी।
Ludhiana-Final-Opinion-Polls-out-aap-will-win-with-16-percent-margin-congress-at-second-place
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)