चंडीगढ़। रिश्वत केस में पकड़े पंजाब के रोपड़ रेंज के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का विदेशी कनेक्शन सामने आया है। भुल्लर के ड्यूटी के दौरान ही करीबन 10 बार दुबई यात्रा पर जाने की चर्चा है। सीबीआई ने भुल्लर का पासपोर्ट अपने कब्जे में लिया हुआ है। इसके माध्यम से उनके विदेश दौरों की डिटेल जुटाई जा रही है। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों अनुसार अब तक भुल्लर के दुबई में 2 और कनाडा में 3 फ्लैट का पता चला है। इसके अलावा उनके पास लुधियाना में लगभग 55 एकड़ जमीन और माछीवाड़ा क्षेत्र में 20 दुकानों की जानकारी भी सीबीआई के हाथ लगी है। सीबीआई को शक है कि भुल्लर ने अपनी तैनाती के दौरान विदेशों में भी संपत्ति बनाई। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि एजेंसी अब इन सभी संपत्तियों के सोर्स का पता लगाने में जुटी है और यह जांच भी की जा रही है कि क्या इन संपत्तियों को किसी अन्य नाम पर खरीदा गया था। आने वाले दिनों में भुल्लर की संपत्तियों को लेकर और खुलासे होने की संभावना है।
इस तरह के अधिकारियों के बारे में मंत्रियों को पता होता है
पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि इस तरह के अधिकारियों के बारे में मंत्रियों और अधिकारियों को पता रहता है। जो पैसा इनके पास से मिला है, वह कुछ एक दिनों में तो नहीं आया है। जिससे जाहिर है कि सभी को उसके बारे में पता था। मगर इस मामले पर कोई बोल नहीं रहा था। पूर्व DGP ने बताया कि भुल्लर महज एक ऐसा अफसर नहीं है जो इस तरह के काम कर रहा है। उससे भी बड़े मगरमच्छ पुलिस विभाग में बैठे हैं, जो मंत्रियों, अफसरों और यहां तक कि जजों की जरूरतें पूरी करते रहे हैं और कर भी रहे हैं। भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद सरकार के विपक्ष के सभी नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है। मंडी गोबिंदगढ़ के व्यापारी से रिश्वत की सेटिंग करवाने वाले कृष्नु को सीबीआई की तरफ से सरकारी गवाह बनाया जा सकता है। इसके लिए सीबीआई की तरफ से कृष्नु को राजी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर वह सरकारी गवाह बनता है तो इससे हरचरण सिंह भुल्लर की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)