यशपाल शर्मा
लुधियाना। लुधियाना में लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीनों पर सरेआम इललीगल एक्टिविटी की जा रही है। लेकिन फिर भी ट्रस्ट अधिकारियों को इसका पता नहीं चल पा रहा है। दरअसल, ट्रस्ट की और से कुछ समय पहले किचलू नगर मार्केट में बूथ बेचे गए थे। जिसमें लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पहले ट्रस्टी रह चुके विक्की जिप्सी द्वारा दो बूथ खरीद लिए गए। पहले तो बूथ खरीदे गए, लेकिन फिर उन्हें तोड़कर अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि पहले यह बिल्डिंग निर्माण रोक दिया गया था। लेकिन अब पिछले 3-4 दिनों से धड़ल्ले के साथ निर्माण जारी है। चर्चा है कि पहले अफसरों के साथ सेटिंग नहीं बैठने के चलते काम रोका गया था। लेकिन अब सेटिंग होने पर दोबारा से निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। यहां तक कि बिल्डिंग के लिए दीवारे तोड़कर गलत तरीके से रास्ता तक निकाल लिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर नुकेल डालने के दावे किए जाते है। लेकिन इसी सरकार के कार्यकाल में सरेआम अफसरों के साथ मिलकर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर दिए जा रहे हैं। चर्चाएं है कि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के भी कई अधिकारियों की इसमें मिलीभगत है। इसी के चलते आज तक इस अवैध तरीके से बन रही बिल्डिंग पर पीला पंजा नहीं चलाया जा सका।
सिर्फ बिल्डिंग गिराना ही समाधान
बता दें कि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की और से बूथ बेचे जाते हैं। जिसमें खरीददार द्वारा दुकान या फिर ऊपर के पोर्शन पर ऑफिस बनाया जा सकता था। लेकिन किसी भी हालात में बूथ को बिल्डिंग का रुप नहीं दिया जा सकता। लेकिन दूसरी तरफ किचलू नगर मार्केट में बूथ खत्म करके सरेआम आलीशान बिल्डिंग तैयार की जा रही है। जिसके चलते नियमों के मुताबिक इस बिल्डिंग को ट्रस्ट के किसी भी कानून के तहत लीगल नहीं किया जा सकता। इस बिल्डिंग को डेमोलाइज करना ही एक समाधान है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि फिर भी ट्रस्ट के चेयरमैन से लेकर ईओ तक कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
अवैध तरीके से मार्केट की तरफ निकाला रास्ता
वहीं सूत्रों के अनुसार इन बूथों का मुख्य गेट मार्केट से दूसरी तरफ है। लेकिन बिल्डिंग मालिक द्वारा अवैध तरीके से दीवार तोड़कर मार्केट की तरफ रास्ता निकाला गया है, ताकि मार्केट होने के चलते उसे इसका फायदा मिल सके। चर्चा है कि बिल्डिंग म लिक विक्की जिप्सी द्वारा इस इमारत को आगे किराए पर दे दिया गया है। वहीं लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एसई सतभूषण सचदेवा का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं था। लेकिन इसकी जांच करवाई जाएगी। अगर इललीगल एक्टिविटी पाई गई तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)