चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के बाद SIT को उसकी डायरी मिल गई है। यह डायरी 24 अक्टूबर की रात को अकील के परिवार ने सहारनपुर में पंचकूला पुलिस को सौंपी थी। डायरी में करीब 10 नोट मिले हैं। उनमें से 2 में उसने अपनी नशे की आदत के बारे में लिखा है। अकील ने यह भी लिखा कि "ये लोग मुझे रास्ते से हटा सकते हैं।" हर नोट लिखने से पहले तारीख डाली गई। डायरी के मुताबिक, अकील ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में 2 बार ऑनलाइन कीटनाशक और एल्युमीनियम फॉस्फाइड (जहरीला पदार्थ) ऑर्डर किए, लेकिन दोनों बार मां रजिया सुल्ताना को पता चल गया और उन्होंने फेंक दिया। पंचकूला SIT की जांच में सामने आया है कि डायरी में भी वैसा ही कुछ लिखा मिला, जो अकील ने अपने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपलोड किए वीडियो में कहा था। डायरी में कुछ कंट्राडिक्टरी (विरोध में) भी लिखा हुआ मिला। क्राइम सीन की 7 घंटे की जांच के दौरान, SIT और फोरेंसिक टीम को अकील के कमरे से कुछ ऐसी चीजें मिली हैं, जिन पर शक है कि वे ड्रग्स से जुड़ी हुई हैं। पुलिस इन चीजों की भी फोरेंसिक जांच करवाएगी।
सरकारी रिकॉर्ड से लेंगे राइटिंग सैंपल
डायरी में मिले सभी नोटों की हैंड राइटिंग की जांच के लिए एक्सपर्ट को भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस अकील अख्तर की सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज लिखावट के सैंपल लेगी। इसमें उसके एग्जाम की कॉपी, फॉर्म, बैंक अकाउंट में साइन जैसे डॉक्यूमेंट से सैंपल लिए जा सकते हैं। पोस्टमॉर्टम की असली वजह जानने के लिए विसरा सैंपल और बॉडी पार्ट को 2 अलग-अलग लैब में भेजा गया है। ये सैंपल 2 दिन पहले ही लैब में जमा किए गए हैं। टीम ने लैब को 6 सवाल भी भेजे हैं, जिनके जवाब केस की जांच में मदद कर सकते हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)