पंजाब। हिमाचल के मंडी से BJP सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट मानहानि केस में सोमवार को बठिंडा कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट में उन्होंने महिला बुजुर्ग किसान को लेकर किए गए ट्वीट पर माफी मांगी। पेश होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मिसअंडरस्टैंडिंग हुई है। मैंने माता (बुजुर्ग महिला किसान) को संदेश दिया है कि वे मिस अंडरस्टैंडिंग का शिकार हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा नहीं थी। सांसद ने कहा कि कभी भी मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकती हूं कि जिस तरह से इस कंट्रोवर्सी को बनाया गया है। हर एक माता मेरे लिए पंजाब की चाहे वे हिमाचल की हो, पूजनीय है। हर एक बहन-बेटी जो मुझे सराहतीं हैं, उसके लिए मैं धन्यवाद हूं। सोमवार को कोर्ट में पेशी पर महिला किसान महिंदर कौर खुद नहीं पहुंची थी, उनके पति पहुंचे थे, जिनसे कंगना रनोट की बातचीत हुई है। वहीं, कोर्ट में कंगना की तरफ से बेल बांड भी दाखिल किए गए हैं। बेल बांड कंगना के पिता ने दिए। अब इस केस में 24 नवंबर, 2025 को सुनवाई होगी। बता दें कंगना जिस मामले में पेश हुई, वह साल 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था।
माता जी को जो ठेस पहुंची, उसका दुख है
कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि अगर केस को देखें अच्छे से तो मेरा उसमें कोई वाक्य था भी नहीं। एक री-ट्वीट था, जिसे मीम के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। मैंने महिंदर जी के पति से भी इस बारे में डिस्कस किया था। चलिए अब जो पुरानी बात है, वो है। उस मीम में भी बहुत सी महिलाएं थीं, किसी भी व्यक्ति विशेष को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई। कहा- जहां देश में इतने आंदोलन हो रहे थे, उसको लेकर एक जनरलाइज मीम पर किसी ने ट्वीट किया था, तो उसको लेकर बात हुई। जो मिस अंडरस्टेंडिंग हुई है, उसको लेकर हमने खेद जताया है और माता जी को जो उससे ठेस पहुंची है, उसका दुख है।
महिंदर कौर के पति ने कहा- सभी से राय लेंगे
कंगना ने कहा कि मैं शिकायतकर्ता से माफी मांगना चाहती हूं और मेरी ऐसी काेई मंशा नहीं थी। मैंने किसी व्यक्ति विशेष के लिए ट्वीट नहीं किया था। इसलिए मैं माफी मांगना चाहती हूं। बताया कि महिंदर कौर का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण पेश नहीं हो सकीं। इसलिए उनके पति कोर्ट पहुंचे थे। कंगना कहा कि मैंने उनके पति से बात भी की। जिस पर उनका जवाब था कि वे इस पर अकेले फैसला नहीं ले सकते। इस संघर्ष में सभी ने मिलकर अपना योगदान दिया है। सभी से राय के बाद ही कह सकते हैं कि माफी देनी है या नहीं।
हाजिरी की छूट के लिए भी अर्जी दाखिल की
कंगना ने कोर्ट में हाजिरी की छूट के लिए भी अर्जी दाखिल की है। अर्जी में उन्होंने कहा है कि हाजिरी की जगह उनके वकील पेश हो जाएं या वीसी के जरिए वे जुड़ सकती हैं। इसका शिकायतकर्ता के वकील ने विरोध किया और इसे वायलेशन ऑफ लॉ कहा। उधर, महिंदर कौर के पिता ने कहा कि 4 साल हो गए केस को और आज तक तो उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी। पहले ही कह देते कि गलती हो गई।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)