लुधियाना। लुधियाना के उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग पंजाब की और से लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा का तबादला करने की तैयारी में है और इसके लिए पंजाब सरकार से एक पैनल बना तीन सीनियर अफसरों के नाम मांगे हैं।लेकिन अभी तक नए पुलिस कमिश्नर कौन होंगे, इस संबंधी आदेश नहीं जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार विपक्ष द्वारा पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की थी। जिसके चलते आयोग ने वीरवार को आदेश जारी किए हैं। इसी के साथ साथ आयोग द्वारा पंजाब सरकार से तीन आईपीएस अफसरों के पैनल मांगा है। जिसमें से एक अफसर को बतौर पुलिस कमिश्नर तैनात किया जाएगा। बता दें कि पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा कुछ समय पहले ही लुधियाना में तैनात हुए थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)