यशपाल शर्मा, लुधियाना
हैबोवाल कलां के जोशी नगर इलाके में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के बाहर किसी शरारती तत्व की ओर से पाकिस्तानी के झंडे लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच को मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दी गई हैं। सीसीटीवी कैमरों से अभी तक पुलिस को इतनी जानकारी जरुर मिल गई है कि दो युवक एक्टिवा पर आए और मंदिर की एंट्री पर पाकिस्तान के झंड़ा बिछा गए।आपको बता दें कि आज मंगलवार है और आज हैबोवाल श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में काफी भीड़भाड़ रहती है और इसके चलते भी यह शरारत किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। मंदिर के चेयरमैन ऋषि जैन ने कहा कि पाकिस्तान के झंडे लगाकर जानबूझ कर धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई हैं। आपको बता दें कि जहां एक और पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल की स्थिति बनी हुई हैं और इसी बीच हनुमान मंदिर के बाहर लगाए गए इन झंडों के चलते लोगों की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंची है। जानें क्यों बिछाए गए पाकिस्तानी झंडे असल में आज श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है और शाम ठीक 5 बजे जब मंदिर खुलने का समय होता है तो उसी समय में एक्टिवा पर दो युवकों ने मंदिर की एंट्रियों की सीढ़ी पर ये झंडे बिछा दिए। असल में सनातन परंपरा मुताबिक हर हिंदु मंदिर में एट्री से पहला माथा टेकता है और लोग आकर पाकिस्तान के झंडे पर भी अपना मााथा रखें, इस सोच के साथ ये झंड़ा ये रखे गए थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)