लुधियाना। नगर निगम के एसई संजय कंवर द्वारा ठेकेदार से टेंडर के बदले रिश्वत के तौर पर कमीशन लेने के मामले में विजिलेंस द्वारा एक्शन शुरु कर दिया गया है। इस मामले में विजिलेंस की और से सोमवार को कई अधिकारियों से पूछताछ की। जबकि विजिलेंस द्वारा कई दस्तावेज भी चैक किए हैं। सूत्रों की माने तो एसई संजय कंवर के बाद अब इस कमीशन घोटाले में शामिल अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि अधिकारियों से अभी तक किसी भी तरह की कोई पूछताछ नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार छोटे मुलाजिमों को बली का बकरा बनाकर कही न कही मामले को एक साइड़ करने का प्रयास किया जा सकता है। अब देखना होगा कि क्या विजिलेंस की और से एसई संजय कंवर के बड़े साहब को पकड़ा जाएगा या नहीं। दूसरी तरफ यह भी बात है कि आखिर एसई संजय कंवर के अकाउंट, प्रॉपर्टी व उसकी लग्जरी कारों की देखरेख कौन करता था। बताया जाता है कि एसई संजय कंवर का कोई नजदीकी ही, इसकी देखरेख करता था। लेकिन विजिलेंस अभी उसे भी पकड़ नहीं सकी है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)