लुधियाना। लुधियाना में हलका वेस्ट सीट से उप-चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ इसी हलके के गुरदेव नगर के कई रेजिडेंट्स ने चुनाव का बायकाट कर दिया है।जिससे राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। इलाके के लोगों ने कहा कि आए दिन मोहल्ले में चोरियां हो रही है और बदमाश सरेआम घूमते है। लोग असुरक्षित है। जिसके चलते उन्होंने चुनाव का बायकाट कर दियाहै। लोगों ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने वीडियो भी मीडिया को दी। लोगों का आरोह है कि बदमाश संदिग्ध लोग घरों के बाहर घूमते है। जानकारी देते हुए इलाका निवासी मनोज ढांडा ने कहा कि उनका इलाका पहले पूरी तरह से सुरक्षित था लेकिन अब पिछले करीब 2 महीने से लगातार क्राइम की वारदात बढ़ गई है। घरों बाहर पार्क की गई गाड़ियों की बैटरियां चोरी हो रही है। सरकारी बिजली मीटरों की तारें आधी रात को काट दी जाती है। जिसके घर की तार आधी रात को कटती है तो उस परिवार को लगता है कि शायद लाइट गई होगी लेकिन जब सुबह परिवार उठ कर देखता है तो वह डर जाता है। बिजली मीटर की तारें तक चोर चुरा कर ले जा रहे है। पिछले कुछ दिनों की सीसीटीवी चैक की जाए तो बदमाश मोहल्ले में घूमते दिख जाएंगे। रेजिडेंस में मनोज ढांडा, सुभाष मोंगा,विक्रम दत्त कपूर,अमित मित्तल, रविंद्र पाल सिंह घई, राजन व्यास मौजूद थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)