लुधियाना। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को तीसरे दिन आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। स्टूडेंट को संबोधित करते हुए सीएम मान ने छात्रों से अनुरोध किया कि जमकर पढ़ाई करो। मैरिट सूची में अपना नाम लाओ और नौकरी आपको सरकार देगी। किसी में दम नहीं है जो आपकी नौकरी को छीन ले। किसी को पैसे के बल पर नौकरी नहीं मिलेगी। जिसके पास हुनर और पढ़ाई होगी, सरकार उसे नौकरी देगी। छात्रों को सपने पूरे करने के लिए जो उड़ान भरनी है। वह रन-वे सरकार देगी। मान ने कहा कि पहले उद्योगपतियों को सिर्फ फंड लेने के लिए राजनीतिक पार्टियां याद करती थी, लेकिन अब उद्योगपति अपना घर समझ कर सीधा आम आदमी पार्टी की सरकार से जुड़ रहे हैं।
जो गारंटियां दी थी, वह पूरी कर दी
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि आज ITI अपग्रेड हुई है इसके लिए लुधियाना के लोगों को बधाई। सीएम ने कहा कि हमने जो भी गारंटियां दी थी वह पूरी कर दी है। टोल प्लाजा उन गारंटियों में नहीं थी। एक दिन का 62 लाख रुपए लोगों का बच रहा है। आज हर गांव में नई पाईप लाइन पड़ रही है। रोजाना वीडियो आती है जहां लोग खुद कहते हैं कि पानी करीब 35 साल के बाद देखा है। 90 प्रतिशत लोगों को बिजली का बिल नहीं आता। सरकार ने अपने प्लांट तक खरीद लिए है। आज ITI की मशीनें देख कर काफी खुशी हुई है। जर्मनी में भी कई मशीनें वहां देखी आज खुशी हुई आधे से ज्यादा वही मशीनें यहां मल्टी स्किलड सेंटर में लगी हुई है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)