लुधियाना। भाजपा के पंजाब नेताओं की और से लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी की तरफ से तीन आब्जर्वर नियुक्ति किए गए हैं। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी नरेंद्र रैना को इंचार्ज, विधायक व स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर जंगी लाल महाजन और स्टेट वाइस प्रेसिडेंट मोना जायसवाल को मेंबर नियुक्त किया है। यह सीट विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के बाद खाली हुई थी और अभी तक सीट पर चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि मई के अंत में या जून के पहले सप्ताह में इस सीट पर चुनाव करवाए जा सकते हैं। नियम मुताबिक किसी भी खाली सीट पर छह माह के भीतर चुनाव कराना होता है। हालाँकि आम आदमी पार्टी ने इस सीट के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है और वे काफी समय से फील्ड में एक्टिव भी हैं। वहीं, आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान अरविंद केजरीवाल व सीएम भगवंत मान भी लगातार जीत को पक्की करने को लुधियाना में डटे हुए हैं।
Bjp-appointed-three-observers-for-ludhiana-by-election-narendra-raina-appointed-in-charge
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)