लुधियाना। लुधियाना के हैबोवाल में एक पिता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। पिता पर बेटी को शीशे के सामने नग्न करके खड़ा करने और फिर उसके साथ गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं। यहां तक कि कुछ दिन पहले दरिंदे ने बेटी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर भी डाल दिया। पति की हरकतों से तंग आकर मां ने हैबोवाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हैबोवाल थाने की पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि 20 मार्च को उसकी बेटी ने उसे बताया कि बीती रात जब वह घर के बेडरूम में थी तो उसका पिता अंदर आया और उसके सारे कपड़े उतार कर उसे शीशे के सामने खड़ा कर दिया। पिता ने पूरी महिला जाति के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पहले भी करीब 2 बार आरोपी उसकी (बेटी के) कमरे में आकर उसके अंडर गारमेंट्स उतार कर उसके पीछे प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल चुका है। आरोपी पिता ने उसे धमकाया है कि यदि वह इस बात के बारे किसी को बताएंगी तो वह उसे गला घोंट कर मार देगा। इस मामले की गहनता से जांच करके एसएचओ मधु बाला ने तुरंत आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)