लुधियाना। राजीव गांधी कॉलोनी में 10वीं क्लास की एक स्टूडेंट लड़की फोकल प्वाइंट इलाके में पानी की टंकी पर चढ़ गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे नीचे उतारा गया। स्टूडेंट की मां ने बताया कि उनकी बेटी इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। आज उसकी 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा थी। स्कूल का समय सुबह 10 बजे है, लेकिन उसकी बेटी आज सुबह 9 बजे स्कूल जाने लगी। परिजनों ने उसे रोक लिया। उन्होंने उसे स्कूल द्वारा तय टाइम टेबल के अनुसार घर से निकलने को कहा। मां के अनुसार उसकी बेटी की कई छात्रों से दोस्ती है। इसलिए वह गुस्से में सुबह 9 बजे घर से निकल गई। पुलिस की मदद से उसे पानी की टंकी से नीचे उतारा गया। दूसरी ओर, थाना फोकल पॉइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि स्टूडेंट को टंकी से नीचे उतारकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उसकी काउंसलिंग की गई है, ताकि वह भविष्य में टंकी पर न चढ़े। गई। स्टूडेंट को पानी की टंकी पर चढ़ा देख लोगों ने चिल्लाकर उसे नीचे उतरने को कहा। लोगों ने स्टूडेंट के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची स्टूडेंट की मां ने उसे नीचे उतरने के लिए आवाज लगाई लेकिन वह नीचे नहीं उतरी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्टूडेंट को समझाकर नीचे उतारा। एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि स्टूडेंट को टंकी से नीचे उतारकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)