बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का का ऐलान हो गया है, पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को कराया जाएगा, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। । 243 सीटों वाले बिहार में इस घोषणा के साथ ही चुनावी हलचल और राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुंच जाएंगी। चुनाव शेड्यूल के आते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई। अधिसूचना जारी करने की तिथि
गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.10.2025 (शुक्रवार) और 13.10.2025 (सोमवार) नामांकन करने की अंतिम तिथि 17.10.2025 (शुक्रवार) और 20.10.2025 (सोमवार)। पहले चरण में 121 सीट और दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगा चुनाव। 2025 के बिहार चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "...विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर CAPF को पहले से तैनात किया जाएगा...सभी अधिकारियों को पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम करना होगा। अगर किसी भी माध्यम या प्लेटफ़ॉर्म पर कोई फ़र्ज़ी ख़बर या गलत सूचना है, तो उसका खंडन किया जाएगा। ड्रग्स, शराब और नकदी के लेन-देन को रोकने के लिए सभी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)