लुधियाना, 21 अगस्त
इल्लीलग कालोनियों को लेकर आम आदमी पार्टी के सख्त रवैये के बावजूद लुधियाना जिले की हद में इल्लीगल कालोनियों को बनाने का सिलसिला अभी भी जारी हैं। ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (ग्लाडा) ने गुरुवार को जसपाल बनगर, पावा, गोबिंदगढ़ और साहनेवाल गाँवों में पाँच अवैध कॉलोनियों की सड़कें तोड़कर और वहाँ अवैध निर्माण व ढाँचे हटाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। जब डेवलपर्स ने नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण कार्य बंद नहीं किया, तो एक विशेष टीम ने तोड़फोड़ अभियान चलाया, जिसका कोई विरोध नहीं हुआ। बड़ी बात है कि ग्लाड़ा टीम की इस कार्रवाई को इसलिए खानापूर्ति कहा जाएगा, क्यों कि मौके पर उक्त टीम ने इस जमीन पर इल्लीगल कालोनी बन रही हैं, संबंधी पब्लिक सूचना को कोई बोर्ड नहीं लगाया और कार्रवाई भी बडे़ स्तर की बजाय सामान्य ही दिखाई दी।
मुख्य प्रशासक संदीप कुमार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस तरह के प्रवर्तन अभियान, अनधिकृत कॉलोनियों के निर्माण को शुरू से ही रोकने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा कि ग्लाडा ने सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित करने और जनता को धोखेबाज डेवलपर्स से बचाने के लिए आने वाले हफ़्तों में और तोड़फोड़ अभियान चलाने की योजना बनाई है, जो बिना मंज़ूरी वाली कॉलोनियों में सस्ते प्लॉट का वादा करके भोले-भाले खरीदारों का शोषण करते हैं।
मुख्य प्रशासक ने जनता से संपत्ति खरीदने से पहले उसकी वैधता की पुष्टि करने का भी आग्रह किया और आगाह किया कि अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति, सीवरेज या बिजली कनेक्शन जैसी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध नहीं कराई जाएँगी। स्वीकृत और नियमित कॉलोनियों की एक विस्तृत सूची, उनके स्वीकृत मानचित्रों सहित, संभावित खरीदारों के परामर्श के लिए GLADA की आधिकारिक वेबसाइट (www.glada.gov.in) पर उपलब्ध है। GLADA ने जिले में अनधिकृत कॉलोनियों के डेवलपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी सिफारिश की है।
Glada-Demolishes-Five-Unauthorized-Colonies
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)