चंडीगढ़। पंजाब में बीजेपी का शिरोमणि अकाल दल के साथ गठबंधन से बीजेपी के सीनियर नेता और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने साफ इनकार किया है। वह आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे हुए थे। उनका कहना है कि पंजाब में हम 2022 से ही अकेले चल रहे हैं। पंजाब में बीजेपी अकेले ही चलेगी। शिरोमणि अकाली दल का ग्राफ बहुत नीचे जा चुका है। वहीं, उन्होंने कहा कि लैंड पूलिंग को वापस लेने के लिए कहा- मैं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का धन्यवाद करता हूं। भगौड़ा दल जो पंजाब में लूटने के लिए आया था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया है। वहीं, बीजेपी के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा ने भी सुखबीर बादल को सलाह दी है कि वह अपनी पार्टी पर चिंतन करें।
बेअदबी के बाद इन्हें लोगों ने स्वीकार नहीं किया
एक अकाली दल कहता है कि हमें अकाल तख्त साहब ने बनाया, जबकि दूसरा कहता है कि हम सच्चे अकाली दल हैं। जल्दी ही लोगों को इस अकाली दल पर भी फैसला लेना होगा। श्री अकाल तख्त साहब से जो फैसला हुआ था, उस पर सभी को खड़े होना चाहिए। अकाल तख्त महान है, सिख कौम की शान है।
सुखबीर बादल आत्मचिंतन करे
सुखबीर बादल के आरोपों पर जवाब देते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को आरोप लगाने की जगह आत्मचिंतन करना चाहिए। अगर उन्होंने आत्मचिंतन किया होता और घर की तरफ ध्यान दिया होता, तो यह स्थिति नहीं होती। कल सुखबीर बादल ने आरोप लगाया था कि सेंट्रल सरकार के साथ अकाली दल को तोड़ा गया। उन्होंने दूसरे दल बनाने के लिए अकाली नेताओं, खासकर ज्ञानी हरप्रीत सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)