ई न्यूज़ पंजाब, लुधियाना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पंजाब पुलिस के 2 अफसरों को सराहनीय कार्यों के लिए पटियाला में राजकीय कार्यकर्म में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से CM अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इनमें लुधियाना STF के DSP दविंदर चौधरी और कांउटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा शामिल हैं। चौधरी ने बॉर्डर एरिया से तस्करों को दबोचा DSP दविंदर चौधरी ने जनवरी 2022 से लेकर अब तक बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हथियारों की बरामदगी की है। बॉर्डर एरिया और जिले में सप्लाई होने वाले नशा तस्करों की कड़ी कमजोर कर नशा तस्करों को दबोचा है। कुल 29.8 किलो हेरोइन, 30.2 किलो आईस, डेढ़ किलो अफीम, 1.98 लाख ड्रग मनी, एक रिवॉल्वर, 6 पिस्टल, पांच AK-47 और तीन अन्य राइफल्स बरामद की है। --बॉक्स CMS कंपनी लूट केस को इंस्पेक्टर सुरेश ने सुलझाया काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा ने लुधियाना में CMS कंपनी से साढ़े 8 करोड़ रुपए लूट की गुत्थी को हल किया। इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा ने पहले 2 मुख्यारोपियों को पकड़ कर पुलिस को बड़ी लीड दिलवाई थी। शर्मा को 2016 में प्रेसिडेंट मेडल और 3 DGP डिस्क भी मिल चुकी है।
Two-Police-Officers-Of-Ludhiana-Got-Cm-Award
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)