ई न्यूज पंजाब, लुधियाना पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम के तहत तहसील साहनेवाल, जिला लुधियाना की रेवेन्यू धारौर में तैनात पटवारी अमनप्रीत सिंह और उसके निजी सहयोगी इंदरजीत सिंह के विरुद्ध 7000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के प्राइवेट कारिंदे को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तहसील साहनेवाल के गांव नंदपुर के सरबजीत भाटिया की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त पटवारी और उनके निजी सहयोगी कालोनी से संबंधित प्रॉपर्टी का चेंज आफ लैंड यूज सर्टिफिकेट व एनओसी के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसके बाद इस काम का सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ । जिसके बाद पहली किश्त के तौर पर 5 हजार रुपए दे दिए गए और इसके बाद आरोपी बाकी रहते 7 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। उसकी जानकारी की पुष्टि करने के बाद लुधियाना रेंज से आई विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और पटवारी के आरोपी सहयोगी इंदरजीत सिंह को दो गवाहों की उपस्थिति में मौके पर ही 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी पटवारी अपने कार्यालय में नहीं मिला। विजिलेंस ने उक्त आरोपी पटवारी की गिरफ्तारी को भी टीमें रवाना कर दी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 7ए और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत वीबी थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
Vigilance Registers Case Against Revenue Patwari His Accomplice For Taking Bribe Rs 7000
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)