ई न्यूज पंजाब, लुधियाना लुधियाना के होटल पार्क प्लाजा में फिक्की फ्लो द्वारा कार्यक्रम कनवरसेशन विद इंडियन फ़िल्म डायरेक्टर महेश भट्ट इवेंट का आयोजन किया गया।जिसमें विशेष रूप से बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट लुधियाना पहुंचे।बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक ने विशेष बातचीत के दौरान कई सवालों के जबाव भी दिए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर भी उन्होंने बात की। महेश भट्ट ने कहा कि आलिया और रणबीर दोनों बालिग हैं। उन्हें खुद फैसले लेने का पूरा हक है। दोनों जो भी फैसला लेंगे, उससे मुझे खुशी होगी।71 वर्षीय महेश भट्ट ने अपने अनुभव साझा करते कहा कि वह महिलाओं की इज्जत करते हैं और उन्हें ज्यादा सुनते हैं। क्योंकि अपनी मां शीरिन मोहम्मद अली को पिता के बिना जीवन गुजारते देखा है। फ्लो की चेयरपर्सन नंदिता भास्कर ने उनके साथ विशेष बातचीत की और उन्हीं सवालों के जवाब महेश भट्ट ने इस अंदाज में दिए।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)