ई न्यूज पंजाब, लुधियाना श्री गुरु नानक देव जी 550 वें जन्म उत्सव के अवसर पर लाइव पेंटिंग वर्कशॉप अटमोसफ़ीअर गैलरी फिरोजपुर रोड लुधियाना में लगाई। इस वर्कशॉप में लुधियाना और पंजाब के 20 से अधिक आर्टिस्टों ने भाग लिया।यह पेंटिंग 210 फुट के कैनवस पर सतगुरु नानक की शिक्षाएं और उदासियां ताकि आम लोंगो तक पहुंचे उनके जीवन से जुड़े अनेक पहलू।इन रंगों के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया।यह वर्कशॉप सुखवीर सिद्धू,अमृत कौर संधू और मनवीर सिंह द्वारा आयोजित की गई।श्री गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस मनाने और आशीर्वाद लेने के लिए इस दो दिवसिय वर्कशॉप लगाने का यही मैसेज दिया।वर्कशॉप में कैनवस पर गुरु जी के जीवन में संबंधित विभिन्न घटनाओं के चित्र उकेर है,जो एक पेंटिंग के रूप में उभरे है।वर्कशॉप में जगराओं से गुरप्रीत सिंह मनकू,फिल्लौर से राजिंदर सिंह, सतविंदर कौर,दमन वोहरा,यशविंदर कौर,काजल मग्गो,जसवंत सिंह,निकिता अरोड़ा,नीरज शर्मा,समिक्षा अरोड़ा,मनप्रीत कौर,राजवंत कौर,शिवानी,लव्लीना,अरुण पुरी,सुमित, व अन्य कलाकार शामिल रहे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)