ई न्यूज पंजाब, लुधियानालुधियाना में द ईडब्ल्यू कंपनी की तरफ से अगले साल पांच और छ फरवरी को लुधियाना में -द ईडब्ल्यू फैशन वीक 2020 - का आयोजन किया जा रहा है।उसी की एक छोटी से झलक प्रिव्यू शो का आयोजन शनिवार रात को होटल पार्क प्लाजा में फैशन प्रिव्यू शो का आयोजन किया गया।जिसमे रैंप वॉक के लिए एक-एक कर मॉडल्स उतरीं। इस दौरान म्यूजिक पर मॉडल्स ने डिजाइनर कलेक्शन पर रैंप वॉक की। डिजाइनर ज्योति बांसल के लेबल तनम के तहत इंडो फ्यूजन कलेक्शन को मॉडर्न टच दे तैयार किया गया, जिन्हें मॉडल्स ने रैंप वॉक के जरिए प्रदर्शित किया और वाह वाह बटोरी। डिजाइनर कलेक्शन के साथ मॉडल्स का मेकअप निदज़ स्टूडियो की मेकअप आर्टिस्ट निधि जैन और स्तुवि जैन ने किया।कोरियोग्राफी फेमस कोरियोग्राफर बिंदिया सूद की तरफ से की गई। फैशन शो के बाद -क्लब ईडब्ल्यू- ए पॉपअप नाईट क्लब की धमाकेदार डिफरनेंट कॉन्सेप्ट के साथ ओपेनिंग की गई। जिसमें फेमस फीमेल डीजे आर्टिस्ट मिस साहिबा ने डीजे प्ले किया।मुम्बई से इंटरनेशनल परफॉर्मर्स ने डांस परफॉर्मेंस देकर सबका मनोरंजन किया।इसी तरह द ईडब्ल्यू कंपनी अगले साल पांच और छ फरवरी को इसी होटल में -ईडब्ल्यू फैशन वीक 2020 -फैशन एग्जीबिशन का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के साथ कुछ सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर्स और सेलिब्रिटी मेकअप भी हिस्सा लेगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)