Dil-Luminati Tour - India के नाम से लुधियाना में 31 दिंसबर को होने जा रहा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कांसर्ट की टिकटें पांच मिनट में हजारों की गिनती में उठा ली गई और इस टिकट काउंटर को सोल्ड आउट कर दिया गया। यह टिकटें जोमैटो के ऐप पर बेची गई थी और अब इस पर सोल्ड आउट लिख दिया गया है। इस ऐप पर सोल्ड आउट होने के बाद अब फेसबुक व इंस्टाग्राम पर गोल्ड और सिल्वर टिकट्स बेचने वालों की बाढ़ आ गई है। जिस लिहाज से यह टिकट 5 मिनट में बेच दी गई उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गैंग काम कर रहा है। जिसनें हजारों के लिहाज से टिकटें काउंटर खुलते ही खरीद ली। सूत्र यह भी बताते हैं कि इन गैंग के लिहाज से टिकट खिड़की खोली जाती है और खिड़की खुलते ही थोक में काउंटर से टिकट उठा ली जाती है। बाद में फिर टिकटें ब्लैक में बेचने का सिलसिला आरंभ कर दिया जाता है। बताया जाता है कि ऐसा केवल लुधियाना में ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों में भी आयोजित दिलजीत दोसांझ के शो में ऐसा ही होता आया है। बड़ी बात है कि अभी तक दिलजीत दोसांझ के इस कांसर्ट का लुधियाना में Venue फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन सूत्र बताते है कि ये शो पीएयू में करवाया जा सकता है, जहां पर तैयारियां भी आरंभ हो चुकी हैं।
35 हजार से ₹50 हजार में बिक रही टिकट
जोमैटो ऐप पर इन टिकटों की कीमत कैटिगरी के लिहाज से ₹2500 से शुरू होकर ₹20000 तक की है और काउंटर पर यह सभी टिकट मात्र 5 मिनट में बेच दी गई। ये टिकटें गोल्ड़ सिल्वर की अलग अलग पांच कैटेगरी में रखकर इनके रेट तय किए गए हैं। बड़ी बात है कि इस 5 मिनट में शहर की आम पब्लिक तो ये टिकट नहीं खरीद पाई और अब आम पब्लिक को सोशल मीडिया ऐप पर इस शो की दीवानगी को लेकर ब्लैक में टिकट खरीदने पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सरेआम इन टिकटों की खरीद फरोख्त के लिए सौदेबाजी चल रही है। जिसके स्क्रीन शॉट में इस खबर के नीचे दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि आज इन टिकटों की ब्लैक में ₹50000 से लेकर ₹100000 प्रति टिकट में बेची जा रही है। सूत्र बताते हैं कि गोल्ड की टिकट जिसकी कीमत करीब ₹20000 है उसे ₹35 हजार से 50 हजार मैं बेचने की शुरुआत हो चुकी है और जैसे-जैसे यह शो नजदीक आएगा इस ब्लैक की टिकट के दाम ₹2 लाख तक पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि तीन नवंबर को जयपुर में हुए फेमस सिंगर दलजीत दोसांझ के शो से पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से जाली टिकट बेचने की लेकर जयपुर सहित दिल्ली, चंडीगढ़ , पंजाब और बेंगलुरु में छापामारी की गई थी । इस मामले में ईडी को फर्जी टिकट बेचकर बड़े स्तर पर लाखों रुपए का हेर फेर करने की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। हालांकि इस पूरे मामले में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर उनके पास ऐसी कोई शिकायत आती है तो इस पर कारवाई जरूर की जाएगी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)