फिरोजपुर। फिरोजपुर जिले के तलवंडी भाई कस्बे में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों की सल्फास खाने से हुई मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानका्री के मुताबिक परिवार के मुखिया ने ऑनलाईन गेम के भ्रमक प्रचार के चक्रव्यू में फंस कर अपनी जमा पूंजी गंवा दी। जिसके बाद अंत में कारोबारी अमन गुलाटी ने अपनी ढाई साल की बेटी जीविका, पांच साल की बेटी जेसिका व पत्नी मोनिका को सल्फास खिलाने के बाद कारोबारी अमन गुलाटी ने खुद भी सल्फास खा ली। सल्फास खाने से परिवार के सभी सदस्यों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान पहले छोटी बेटी, फिर बड़ी बेटी, उसके बाद पत्नी और अंत में कारोबारी की मौत हो गई। तलवंडी भाई के मुख्य बाजार में रेलवे फाटक के पास किराना कारोबारी अमन गुलाटी टीवी पर रोजाना आने वाले ऑनलाइन गेम के विज्ञापन के चक्कर में इस कदर फंस गया कि पहले तो उसने अपनी सारी पूंजी गंवा दी, फिर भविष्य अंधकारमय देखकर उसने अपनी व अपने पर आश्रित परिवार के सभी सदस्यों की जान ले ली। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से अमन गुलाटी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता था, जिसमें वह लगातार गेम में पैसे हार रहा था। जब उसका सारा पैसा बर्बाद हो गया तो उसे अपने जीवन में अंधकार नजर आने लगा। अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता में अमन ने ये आखिरी फैसला लिया और ये खौफनाक कदम उठाया। अमन गुलाटी ने वीरवर की सुबह नाश्ते के दौरान उसने सबसे पहले अपनी पत्नी, पांच साल और ढाई साल की बेटियों को जहर दे दिया, बाद में खुद भी जहर खा देख श्मशान में मौजूद हर आंख नम हो रही थी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)