डेस्क, लुधियाना
फिरोजगांधी मार्केट स्थित लुधियाना स्टॉक एक्सचेंज में एलएससी सिक्योरिटीज लिमिटेड की 25वीं सालगिरह मनाई गई। इस अवसर पर लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल लिमिटेड के चेयरमैन टीएस थापर और एलएससी सिक्योरिटीज लिमिटेड के चेयरमैन अश्विनी अग्रवाल की अगुवाई में सबसे पहले केक काटने की रस्म अदा की गई। इस दौरान टीएस थापर व अश्विनी अग्रवाल ने कहा कि पिछले 25 सालों से एलएससी सिक्योरिटीज बेहतर ढंग से चलाई जा रही है और अगर कोई समस्या आई भी तो सभी मैंबरों से हल कर ली गई। इस दौरान मैंबर्स के लिए टी पार्टी का भी आयोजन रखा गया था। इस अवसर पर श्री चैतन्य प्रकाश (डायरेक्टर LSC सिक्योरिटीज लिमिटेड), श्री संजीव गुप्ता (वाइस चेयरमैन लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल लिमिटेड), श्री वी पी गौर (डायरेक्टर लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल लिमिटेड), श्री धीरज घई (डायरेक्टर लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल लिमिटेड), श्री राजन बेदी (डायरेक्टर लुधियाना स्टॉक एंड कैपिटल लिमिटेड), श्री हरजीत अरोड़ा, श्री अनुराग अरोड़ा, श्री कृष्ण कांत पुरी, श्री रमेश गोयल, श्री हरीश छाबड़ा और श्री राजीव कालरा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
Lsc-Securities-Limited-Celebrated-Its-25th-Anniversary-At-The-Ludhiana-Stock-Exchange
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)