लुधियाना। लुधियाना के खन्ना के खटीका मोहल्ले में आज तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी और फैशन डिजाइनर आशु विजन की कोठी को निशाना बनाया। आशु विजन, जो 'देव कलेक्शन' के मालिक हैं और कई नामी पंजाबी कलाकारों के लिए डिजाइनिंग करते हैं, उनके आवास पर सुबह करीब 3 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस की फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों के रूट और उनकी पहचान का सुराग लगाया जा सके।
जानिए वारदात के बारे में- घर के अंदर था परिवार
आज तड़के करीब 3:40 बजे खन्ना में कपड़ा कारोबारी आशु विजन की कोठी पर हमलावर पहुंचे और आते ही फायरिंग कर दी। पहले कोठी के गेट पर गोलियां चलाई गईं, इसके बाद बाहर खड़ी गाड़ी के फ्रंट शीशे पर एक गोली मारी गई। हमलावरों ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की। घटना के समय घर में आशु विजन, उनकी पत्नी, मां और दो बेटे मौजूद थे। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस आशु विजन से किसी धमकी भरे कॉल, संदिग्ध व्यक्ति या शोरूम में हुए किसी विवाद के बारे में पूछताछ कर रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)