लुधियाना। लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एमबीडी मॉल के पास सड़क पर चलती लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार को अचानक आग लग गई। आग लगने से कार में सवार युवक व युवती ने छलांग लगाकर अपना बचाव किया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। दरअसल, कार चला रहे युवक ने जैसे ही बोनट से धुआं उठता देखा तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, लेकिन वो उससे बाहर नहीं निकल पाया। कुछ ही सेकेंड में कार के आगे वाले हिस्से से लगी आग तेज लपटों में बदल गई। धीरे-धीरे आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपटों के कारण सड़क पर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर विभाग ने आग पर काबू पाया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)