डेस्क, लुधियाना
जहां एक ओर आज पूरे शहर में नए साल के जश्न को लेकर विभिन्न क्लब, रेस्टोरेंट व मॉल में कार्यक्रमों का आयाेजन किया जा रहा हैं, वहीं 25 साल से कम उम्र के युवाओं को यहां शराब परोसने पर मनाही रहेगी।आपको बता दें कि लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन की ओर से कुछ दिनों पहले ही 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब परोसने पर मनाही के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में अगर 25 साल से कम उम्र के युवा नए साल के जश्न में सड़कों पर हुल्लड़ करते पकडे़ गए तो उन्हें हवालात में रात बितानी पड़ सकती है। इतना ही नहीं इस पूरी कार्रवाई में उन्हें शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट व क्लब प्रबंधन भी इस कानूनी अड़चन में फंस सकते है। इसलिए अगर आप युवा हैं और आप किसी क्लब या रेस्टाेरेंट में नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो आप एज प्रूफ के लिए अपना सरकारी आईडी जरुर साथ रखें। नए साल के इस जश्र पर शराब परोसने से पहले आपसे आईडी जरुर मांगा जा सकता हैं। आपको बात दें कि डीसी हिमांशु जैन की ओर से रेस्टोरेंट व होटल मालिक को भी देर रात पार्टी करने पर मनाही के आदेश जारी किए हुए हैं।
इन्हीं आदेशों पर अमल करते हुए लुधियाना के प्रमुख सतलुज क्लब के जरनल सेक्रेटरी डा. आशीष आहूजा की ओर से भी क्लब मैंबर्स को यही मैसेज सर्कुलेट किया गया है कि क्लब में 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब नहीं परोसी जाएगी और नई ईयर नाइट में आने वाले युवा अपना सरकारी आईडी प्रूफ जरुर साथ में ले कर आएं। तांकि शराब परोसते वक्त इसकी एज प्रूफ मांगा जा सकता है। वहीं उन्हें नियमों का बेहतर ढंग से पालना हो सके इसके लिए क्लब के जरनल सेक्रेटरी डा. आशीष आहूजा ने न्यू ईयर नाइट पर मैंबर्स ड्रंक कर ड्राइव न करें, इसके लिए उन्हें साथ में ड्राइवर या किसी अन्य सदस्य को साथ लाने की हिदायत की गई हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)