पंजाब। पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर के रिश्वत केस की CBI जांच में हुए खुलासे ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा दिया है। CBI की जांच टीम से जुड़े टॉप सोर्सेज के मुताबिक उन्हें पंजाब के ऐसे 4 IAS और 10 IPS अफसर हैं, जो अपना पैसा प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे थे। इसका जरिया पटियाला का प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह था, जिसके यहां मंगलवार को CBI ने रेड की थी। माना जा रहा है कि CBI DIG भुल्लर की कल होने वाली पेशी के दौरान इन अफसरों के नाम कोर्ट में पेश कर सकती है। जिसके आधार पर प्रॉपर्टी डीलर का अरेस्ट वारंट भी मांगा जा सकता है। CBI की कोर्ट में रिपोर्ट देते ही इन अफसरों के नाम बाहर आ सकते हैं। ऐसे में यह करीब 14 अफसर भी CBI के रडार पर आ जाएंगे। CBI से जुड़े सोर्सेज के मुताबिक जिन 10 IPS के नाम सामने आए हैं, उनमें से 8 अभी फील्ड ड्यूटी पर हैं, इसके अलावा 2 को साइडलाइन की पोस्टिंग मिली है। वहीं जिन 4 IAS के नाम पता चले हैं, उनका संबंध किसी न किसी तरह से मंडी गोबिंदगढ़ से जुड़ा हुआ है।
पहले DIG भुल्लर ने उगले नाम
CBI ने स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर DIG हरचरन भुल्लर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद DIG भुल्लर के ठिकानों से 2 किलो के करीब सोना, साढ़े 7 करोड़ कैश समेत काफी सामान बरामद किया गया था। इसके बाद CBI ने भुल्लर का रिमांड लिया गया। भुल्लर से पूछताछ में पता चला कि वह रिश्वत के रुपए प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते थे। भुल्लर ने पूछताछ में पटियाला के प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह का नाम लिया। CBI की पूछताछ में पता चला कि भुल्लर ही नहीं बल्कि पंजाब के कई बड़े अफसर प्रॉपर्टी डीलर के जरिए अपने रुपए खपा रहे हैं।
यह भी पता चला कि ये अफसर अपने रिश्तेदारों के नाम पर भूपिंदर के जरिए जमीन की खरीद-फरोख्त ही नहीं बल्कि लैंड डीलिंग में हिस्सा भी डाल रहे थे। अफसर खुद सामने न आएं, इसके लिए प्रॉपर्टी डीलर की मदद ली जा रही थी। चूंकि भूपिंदर कई अफसरों से पहले से संपर्क में था, ऐसे में बाकी अफसर भी उसी के जरिए लैंड में इन्वेस्टमेंट करने लगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)