January 21, 2026 07:16:52

पंजाब विधानसभा में Aap-कांग्रेस में टकराव, मंत्री बोले-माइनिंग के लिए गरीब किसान की जमीन ली; बाजवा बोले-डिस्टलरी से सवा करोड़ लेते हो

Sep29,2025 | Enews Team | Punjab

पंजाब। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के बाढ़ पर बुलाए गए विधानसभा के स्पेशल सेशन का आज दूसरा व अंतिम दिन है। जिसमें बाढ़ पर चर्चा हो रही है। इस दौरान वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि नेता विपक्ष ने धुस्सी बांध के भीतर जमीन खरीदी है। वह बताएं कि बांध के अंदर जमीनें खरीदने की जरूरत क्यों पड़ गई। इनको वहां माइनिंग करनी थी। इसके जवाब में प्रताप बाजवा ने कहा कि जमीन सरकारी फीस देकर मालिक से ली है। बाजवा ने कहा कि हर डिस्टलरी से मंत्री चीमा सवा करोड़ रुपए लेते हैं। हर महीने 35 से 40 करोड़ रुपए ये अकेले डिस्टलरियों से इकट्‌ठा करते हैं। इससे पहले मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि बाढ़ में हमारे मंत्री काम करते रहे। मगर, जब कोरोना आया तो कांग्रेस के मंत्री ने घर के बाहर लिखकर लगा दिया था कि वह पब्लिक मीटिंग नहीं करेंगे। वहीं सदन में डेरा बाबा नानक से AAP के विधायक गुरदास रंधावा और कांग्रेस MLA अरुणा चौधरी सक्के नाले को लेकर आमने-सामने हो गए। रंधावा ने कहा कि इन्होंने कभी नाले की बात नहीं उठाई। इस पर अरुणा चौधरी ने कहा कि विधानसभा कमेटी बना लो। उससे जांच करा लो और दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। सदन के अंत में केंद्र से 20 हजार करोड़ की मदद के लिए प्रस्ताव पास किया जाएगा। सदन के अंत में सीएम भगवंत मान भी बोलेंगे। वहीं, बीजेपी ने इस सेशन का बायकॉट किया है। भाजपा ने सेक्टर-37 में 'जनता की विधानसभा' लगाई। मंत्री हरभजन ईटीओ ने कहा कि भाजपा चर्चा से भाग रही है। उन्हें विधानसभा में आकर अपनी बात रखनी चाहिए। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि BJP समानांतर सेशन चलाकर संविधान का मजाक उड़ा रही है।

वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा- बाजवा साहब हर बात में कभी हाउस कमेटी बनाने तो कभी मंत्री बरिंदर गोयल के इस्तीफे की बात करते हैं। कभी काम नहीं हुआ। बाजवा साहब जो जमीन गांव फुलड़ा गुरदासपुर में आपने पत्नी के नाम खरीदी थी। यह जमीन 15-7-25 को खरीदी थी। जो कि 16.10 मरले थी। उक्त रकबा ब्यास नदी के साथ धुस्सी बांध में पड़ता है। सवा 2 एकड़ जमीन किसान से खरीदने की क्या जरूरत थी। इन्हें पता था कि रेत आने वाला है। रेत की माइनिंग करवाएंगे।

Aap-And-Congress-Clash-In-The-Punjab-Assembly-With-A-Minister-Claiming-They-Took-Poor-Farmers-Land-For-Mining-Bajwa-Claiming-They-Took-1-25-Crore-From-Distilleries




WebHead

Trending News

पीएम मोदी 27 जुलाई को नहीं करेगें हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, केंद्र स

2027 चुनाव को लेकर पंजाब बीजेपी में मतभेद, जाखड़ बोले- अकाली दल से गठबंधन हो, अश

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

ब्रेकिंग न्यूज - लुधियाना के कपड़ा कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023