पंजाब। पटियाला जिले के विधानसभा क्षेत्र सनौर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की हरियाणा से फरारी के 3 सप्ताह बाद एक नया वीडियो सामने आया है। खास बात यह है कि पठानमाजरा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में पठानमाजरा पंजाब के लोगों से उनका साथ देने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें पंजाब के लिए खड़ा होने की सजा दी जा रही है। उनके परिवार, बच्चों को परेशान किया जा रहा है। पत्नी के ऑपरेशन हो चुके हैं और उसे हाउस अरेस्ट कर रखा है। पठानमाजरा ने सरकार को धमकी भी दी है कि अगर उनकी पत्नी को कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। उन्होंने कहा है कि वह सरकार को हाईकोर्ट तक घसीटेंगे। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
पठानमाजरा ने वीडियो में ये 6 बातें कहीं..
• मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा: पठानमाजरा ने वीडियो में कहा- मेरा वीडियो डालने का दिल नहीं कर रहा था, लेकिन मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। मेरा कसूर क्या है कि मैंने पंजाब की बात की, पंजाब के पानी की बात की और बाढ़ की बात की? बाढ़ में हमारा पूरा पंजाब बह गया। इसमें कृष्ण कुमार का कसूर है। हमारे हलके में भी पानी आता है। वहां भी जो लोग मरे, वे कृष्ण कुमार के कारण मरे।
• कितने IPC 376 वालों के पीछे पुलिस लगी: उन्होंने कहा- पहले मुझ पर 376 IPC के तहत पर्चा दर्ज किया गया। 2022 में IPC 376 की 1135 एप्लिकेशन के पर्चे दर्ज हुए हैं। फिर 1000 कुछ पर्चे 2023 में हुए। फिर 2024 में भी 1 हजार कुछ पर्चे हुए। इस साल भी 900 कुछ पर्चे हो चुके हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इनमें से कितने पर्चों के पीछे 100-200 गाड़ी पुलिस लगाकर उन्हें भगाते जा रहे हैं?
• दिल्ली वालों के उलट बात की, मेरा कसूर क्या है: उन्होंने कहा- आप लोग कहते थे कि पंजाब की बात कोई नहीं करता। मैंने पंजाब की बात कर दी और दिल्ली वालों के उलट बात कर दी। उसकी मैं सजा भुगत रहा हूं। आज मेरी पत्नी को हाउस अरेस्ट कर रखा है। एक महीना हो चुका है, उसके 5 ऑपरेशन हो चुके हैं। उसे बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। मेरी पत्नी कहीं, मेरा बेटा कहीं, मेरी बेटी कहीं, मेरी मां कहीं और मैं कहीं और हूं।
• मुझ पर वह आरोप लगाए, जो मैंने किया ही नहीं: पठानमाजरा ने कहा- पंजाब वालो तुम कौन सा मेरे पीछे खड़े हो? किसी ने मेरी हां पर हां का नारा मारा है? किसान यूनियनें, दूसरी पार्टियां या हमारी AAP, किसी ने मेरी बात पर हां का नारा मारा? मुझ पर आज एक पर्चा दे दिया, एक माइनिंग का पर्चा दिया, जो मैंने नहीं करवाई। फिर गोली चलाने का दे दिया। मैंने न गोली चलाई। मैंने सब कुछ हाईकोर्ट में दे दिया है। सब कुछ प्रूफ के साथ दूंगा।
• मुझे बोलने की सजा मिली: उन्होंने कहा- मैंने जज्बात में आकर जो मुंह में था, बोला। मुझे बोलने की सजा मिली। हमने अकाली भी देखे हैं, कांग्रेसी भी देखे हैं, लेकिन जो गलत करता था, उसे सजा दी जाती थी। यह नहीं होता था कि बेटों पर पर्चे दे दो।
• पंजाब में भेड़चाल चलो: पठानमाजरा ने कहा- जो अमन अरोड़ा के साथ कर रहे हैं, यही सब मेरे साथ होना है। मैं यहीं कहूंगा कि पंजाब में भेड़चाल ही चलो। आपका साथ कोई नहीं देगा। मैं खुद पर उत्पीड़न झेल सकता हूं, अपने परिवार व बच्चों पर नहीं झेल सकता। मैं चाहता हूं कि मेरा मुद्दा विधानसभा में उठाओ। मुझे लोगों ने जिताया, लेकिन जब परिवार पर बात आती है तो मन डोलता है। इसलिए, आपका फर्ज बनता है मेरा साथ दो।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)