पंजाब। पंजाब में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 18 सितंबर और 19 सितंबर यानी कल राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आने की भी उम्मीद है। गुरुवार सुबह से ही चंडीगढ़ और पंजाब के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। इससे पहले से ही सतलुज नदी में बढ़े जलस्तर के कारण मंडाला छन्ना इलाके के धुसी बांध पर खतरा और गहरा गया है। पानी के तेज बहाव से वहां बनाई गई रोकें टूट गई हैं, जिससे बांध के साथ लगे चार मकान भी गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में भारी बारिश होगी। वहीं, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों में भी बारिश के आसार हैं। इस समय इन इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत देगी। हालांकि, कहीं-कहीं बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। पंजाब से 20 सितंबर तक मानसून पूरी तरह से लौट जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के बीच के इलाकों से गुजरेगा, जिस कारण आज और कल कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है। 24 घंटे में पठानकोट में 32 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)