लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री दंडी स्वामी महाराज जी की असीम के कृपा और शुभ इच्छा और भजन सम्राट प.जगदीश चंद्र कोमल जी के शुभ आशिर्वाद से 61वा ऋषि पंचमी महोत्सव का प.श्री राजकुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में चल रहा है।बता दे यह ऋषि पंचमी महोत्सव 8 सितंबर तक लगातार चलेगा।वीरवार की प्रात काल यज्ञ शाला में श्री महाराज जी के आज्ञा लेने के बाद पूजन और हवन यज्ञ वेद मन्त्रों के साथ किया गया।इसके बाद सायकल को हरिनाम संकीर्तन का दूसरा सत्र चला।जिसमे विशेष रूप से सिरसा से भैया कृष्ण दास द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।उनके द्वारा भजन:-"मेरे आंखों में बस जाओ मेरे मन में समा जाओ श्याम","मोहे आन मिलो घनश्याम बहुत दिन बीत गए","आजा सांवरिया आजा रे सांवरिया आजा रे","मुझको राधा रमण, करदो ऐसा मगन ","गाओ सब मिल गाओ राधे राधे श्याम यही एक नाम"","आदि अपने भजनों से सभी को निहाल कर दिया। प.राज कुमार शर्मा ने भैया कृष्ण दास को सम्मानित किया और धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि पावन ऋषि पंचमी महोत्सव चल रहा है। यहां पर हम श्री महाराज जी को रिझाने के लिए इस तरह के हरिनाम संकीर्तन का आयोजन करते है सिर्फ श्री महाराज जी को ही संकीर्तन के माध्यम से प्रसन्न करना ताकि वो अपनी कृपा दृष्टि सभी पर बनाए रखे।इसके साथ 61वा ऋषि पंचमी (निर्वाण दिवस)महोत्सव 8 सितंबर तक बड़े श्रद्धा भाव और प्रेम पूर्वक साय काल 6 बजे से 9.30 बजे तक होगा।इसके साथ आज शुक्रवार को 6 सितंबर को बजेंद्र शास्त्री और 7 सितंबर को बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज करेगे करेगे हरिनाम संकीर्तन और श्रद्धालुओ को भाव विभोर करेगे।इसके साथ 8 सितंबर को प्रात हवन यज्ञ की पूर्णाहुति,श्री दंडी स्वामी जी महाराज जी का अभिषेक पूजन,भंडारे एवन संकीर्तन के साथ ऋषि पंचमी महोत्सव सम्पन्न होगा।रोजाना हजारों भक्त पहुंचकर श्री महाराज जी की कृपा प्राप्त कर रहे है।